असम राइफल्स ने सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को नौकरी पाने का मौका दिया है। असम राइफल्स ने 91 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और इन पदों में जनरल ड्यूटी, क्लर्क, पर्सनल असिस्टेंट और कई अन्य पद शामिल है। इन सभी पदों में पुरुष और महिला के अनुसार ही पद आरक्षित किए गए हैं और पद के कार्य के अनुसार उनकी योग्यता तय की गई है। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम- जनरल ड्यूटी (राइफल मैन)
पदों की संख्या- 61 पद (जिसमें पुरुष के 45 और फीमेल के 16)

पद का नाम- पर्सनल असिस्टेंट
पदों की संख्या- 1 पद

पद का नाम- क्लर्क (हवलदार)
पदों की संख्या- 6 पद

योग्यता- इस भर्ती में कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और उन पदों के काम के अनुसार ही उनकी योग्यता तय की गई है। वहीं जनरल ड्यूटी पदों के लिए 10वीं पास होना जरुरी होना चाहिए जबकि क्लर्क पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए और हिंदी-अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड भी होनी चाहिए। साथ ही पर्सनल असिस्टेंट पदों के लिए भी 12वीं पास होना और अच्छी टाइपिंग होनी जरुरी है।

आयु सीमा- पदों के अनुसार ही उनकी आयु सीमा भी तय की गई है, जिसमें क्लर्क और पर्सनल असिस्टेंट पदों के लिए 40 साल तक के उम्मीदवार, जनरल ड्यूटी पदों के लिए 38 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यह उम्र 5 फरवरी 2017 के आधार पर तय की जाएगी।

जॉब लोकेशन- सभी चयनित उम्मीदवार को भारत में कहीं भी तैनात किया जा सकता है।

कैसे करें अप्लाई- अगर आप भी इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आवेदन पत्र, चालान और प्रमाण पत्रों के साथ निश्चित ऑफिस में भेजना होगा।

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 4 फरवरी 2017