असम राइफल्स 10वीं और 12वीं पास लोगों को नौकरी हासिल करने का सुनहरा अवसर दे रही है। असम राइफल्स 213 सैनिक, हवलदार और कई अन्य पदों पर भर्ती करने जा रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2018 है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 10वीं पास होना अनिवार्य है। हवलदार पद के लिए आवेदन सिर्फ वही उम्मीदवार कर सकते हैं जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है। वहीं राइफलमैन पद के लिए आवेदन 18 से 38 वर्ष के व्यक्ति ही कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट (स्किल), मेडिकल एग्जामिनेशन और मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। इन पदों पर नियुक्ति विशेष भर्ती रैली में की जाएगी जो 30 मई 2018 से शुरू होगी।
ऐसे करें आवेदन- इन पदों के लिए आपको ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एप्लिकेशन फॉर्म के साथ, मांगे गए दस्तावेजों की सेल्फएटेस्टिड फोटो कॉपी इस फॉर्मैट और पते पर भेजें: निदेशालय जनरल असम राइफल्स, भर्ती शाखा, लाइटकोर, शिलांग, मेघालय-793010. एप्लिकेशन फॉर्म आपको 30 अप्रैल 2018 से पहले भेजना होगा। 213 में से सोल्जर जनरल ड्यूटी के 171, क्लर्क (हवलदार) के 10, पीए (WO) के 1, रेडियो मेकेनिक के 02, इलेक्ट्रिशियन के 2, नर्सिंग असिस्टेंट के 1, बावर्ची के 8 और अन्य कई पदों पर भर्ती होनी हैं। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने में देर न लगाए।