असम पुलिस ने बड़े पैमाने पर सिपाही पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया बुधवार (2 मई) से शुरू होगी और 2 जून को समाप्त होगी। भर्तियां 5494 पदों पर होनी है। चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल 14,000- 49,000 रुपये होगा। साथ ही 5,600 रुपये का ग्रेड पे भी मिलेगा। आइए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। 5494 में से सशस्त्र बलों के 3643 और गैर-सशस्त्र बलों के 1851 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास (गैर-सशस्त्र बल) होना अनिवार्य है। वहीं सशस्त्र बलों के लिए आवेदक का 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा आयु सीमा भी निर्धारित है।

इन पदों पर सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी। SC/ ST(P)/ ST(H) उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा से 5 वर्ष और OBC/ MOBC उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट मिलेगी। आवेदन करने के लिए कोई एप्लिकेशन फीस नहीं चुकानी पड़ेगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के आधार पर होगा। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चलिए जानते हैं आवेदन प्रक्रिया के बारे में।

ऐसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए सबसे पहले विजिट करें http://www.assampolice.gov.in पर। होम पेज पर “ADVERTISEMENT NOTICE RECRUITMENT OF 5494 CONSTABLE (UN-ARMED BRANCH / ARMED BRANCH) IN ASSAM POLICE, 2018” के लिंक पर क्लिक करें। नई विंडो में फिर से अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आप आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। ध्यान रहे आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जून 2018 है।