अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो असम कॉपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। बैंक में प्रोबेश्नरी ऑफिसर्स और असिस्टेंट कम कैशियर पदों पर भर्ती होनी है। नौकरी के इच्छुक 28 सितंबर से पहले आवेदन करें। अब आपको विस्तार से बताते हैं भर्तियों के बारे में। प्रोबेशनरी ऑफिसर के 20 पदों के लिए भर्ती होने वाली है। सिलेक्ट हुए उम्मीदवार को 25000 रुपये प्रतिमाह की सैलरी मिलेगी। वहीं असिस्टेंट कम कैशियर के 35 पदों पर भर्ती होनी है। नौकरी के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 15 हजार रुपये प्रतिमाह की सैलरी मिलेगी। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो प्रोबेश्नरी ऑफिसर पद के आवेदक का पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है। वहीं असिस्टेंट कम कैशियर के आवेदक का ग्रेजुएट होना जरूरी है।

आवेदकों के लिए आयु सीमा भी तय की गई है। जिनकी उम्र 23 से 28 साल के बीच है सिर्फ वही प्रोबेश्नरी ऑफिसर्स पद के लिए और जिनकी उम्र 21 से 26 साल के बीच है सिर्फ वही असिस्टेंट कम कैशियर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाईन एग्जाम के जरिए होगा। वहीं आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को बतौर एप्लीकेशन फीस 300 रुपये भरने होंगे। यह फीस वह DD के जरिए भर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ-साथ अपने जरूरी दस्तावेज की सेल्फ-अटेस्टिड कॉपी भी जमा करानी होंगी। फॉर्म आप डाक के जरिए असम कॉपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड, एच.ओ. पानबाजार, एच बी रोड, गुवाहाटी-781001, असम पर 28 सितंबर से पहले भेज दें। ज्यादा जानकारी आप इस ऐडलिंक पर क्लिक करके हासिल कर सकते हैं। वहीं आवेदन करने के लिए फॉर्म डाउनलोड इस लिंक से करें।