आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी (AWES) 8000 अध्यापक पदों पर भर्ती करेगा। 8000 PGT, TGT और PRT पदों पर भर्ती होनी है। तो चलिए जानते हैं भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स। भर्ती अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, गणित, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, फिजिक्स, केमेस्ट्री, जीवविज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, मनोविज्ञान, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस आईटी, होम साइंस और फिजिकल एजुकेशन विषयों के लिए होनी है। PGT पद के लिए उम्मीदवार का संबंधित विषय में न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स के साथ मास्टर्स डिग्री धारक और B.Ed होना अनिवार्य है। TGT पद के लिएसंबंधित विषय में न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएट और B.Ed धारक होना अनिवार्य है। वहीं PRT के लिए बैचलर्स डिग्री के साथ B.Ed या 2 साल का डिप्लोमा या 4 साल का इंटरग्रेटिड कोर्स जैसी क्वॉलिफिकेशन्स होना जरूरी है।

आवेदकों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। NCR स्कूल में TGT, PRT के लिए अधिकतम आयु सीमा 29 साल तय की गई है। वहीं PGT के लिए अधिकतम आयु सीमा 36 साल है। वहीं फ्रेशर्स के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल और अनुभवी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 57 साल तय की गई है। आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। आवेदन शुल्क उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिए भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2018 है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और कम्प्यूटर एफिशेंसी टेस्ट के आधार पर होगा।

ऑनलाइन आवेदन आप aps-csb.in पर कर सकते हैं। शेड्यूल के मुताबिक, लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 17 और 18 नवंबर 2018 है। वहीं एडमिट कार्ड 3 नवंबर 2018 को जारी हो सकते हैं। आवेदन करने और भर्ती नोटिफिकेशन देखने के लिए विजिट करें वेबसाइट aps-csb.in पर।