यदि आपका सपना अध्यापक बनना है तो आर्मी वेल्फेयर एजुकेशन सोसाइटी ने टीचर के कई पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है। PGT/TGT/PRT पदों के लिए निकाली गई इन वैकेंसियों की कुल संख्या 8,000 है। इच्छुक उम्मीदवार 13 सितंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं।
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर डिग्री के साथ बीएड की डिग्री होना जरूरी है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का स्क्रीन टेस्ट होगा और इस टेस्ट को पास करने वाले उम्मीदवार को ही आगे की प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आगामी 26 और 27 नवंबर को होने वाले टेस्ट से गुजरना होगा। टेस्ट के लिए देशभर के प्रमुख शहरों में सेंटर्स बनाएं जाएंगे और उम्मीदवारों को इसकी जानकारी उनके प्रवेश पत्र में दे दी जाएगी। टेस्ट आॅनलाइन होगा। इस पद पर आवेदन करने लिए वेबसाइट http://www.awesindia.com पर लॉगइन करें। भारत के विभिन्न शहरों में आर्मी पब्लिक स्कूल हैं और इनमें करीब 8000 शिक्षक पढ़ाते हैं।
Related News: इस एयरलाइंस में मिलने वाली हैं 500 नौकरियां, जल्द बढ़ेगा स्टाफ