APSLPRB Exam Result 2019: आंध्र प्रदेश स्‍टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने असिस्‍टेंट पब्लिक प्रॉसिक्‍यूटर भर्ती लिखित परीक्षा के रिजल्‍ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

लिखित परीक्षा 17 नवंबर को 3 शहरों के 6 एग्‍जाम सेंटर्स पर आयोजित की गई थी। परीक्षा सुबह 10:00 से 01:00 बजे तथा तथा दोपहर 02:30 से 05:30 बजे तक के दो शिफ्ट्स में आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 1981 उम्‍मीदवार शामिल हुए थे जिसमें से केवल 495 कैंडिडेट इंटरव्‍यू राउंड के लिए क्‍वालिफाई हुए हैं।

वे सभी उम्‍मीदवार जो लिखित परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए हैं, वे अब इंटरव्‍यू राउंड के लिए आमंत्रित किए जाएंगे। इंटरव्‍यू का आयोजन 03 जनवरी से 05 जनवरी तक किया जाएगा। इंटरव्‍यू में क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवार अंत में डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद नौकरी पाने के पात्र होंगे।

इंटरव्‍यू का आयोजन इस पते पर किया जाएगा-
O/o DGP, A.P., 3rd-floor conference hall, Mangalagiri, Guntur Dist., Andhra Pradesh.