असम पब्लिक सर्विस कमीशन कई पदों पर भर्ती करने जा रहा है। जूनियर एडमिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के कई पदों पर भर्ती होनी है। भर्तियां 12 पदों के लिए होनी हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 दिसंबर, 2017 है। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार वेबासाइट apsc.nic.in से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में पूरी की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर, उसे भरकर असम पब्लिक सर्विस कमीशन, सचिव को भेजना होगा। चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। जूनियर एडमिस्ट्रेटिव असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 43 साल होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा से एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच साल की रियायत मिलेगी।

शैक्षणित योग्यता की बात करें तो आवेदक का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर प्रोफिशिएंसी में न्यूनतम 6 महीने का डिप्लोमा होना भी जरूरी है। अब आपको बताते हैं उम्मीदवारों का चयन किस प्रकार होगा। चयन प्रक्रिया के लिए दो चरण होंगे। पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी। ये OMR बेस्ड मल्टिपल चॉइस (MCQ) टेस्ट होगा। इसमें जनरल इंग्लिश और जनरल स्टडीज से जुड़े सवाल होंगे। दूसरे चरण में कम्प्यूटर प्रैक्टिकल टेस्ट और इंटरव्यू होगा। आवेदन करने के लिए आपको फॉर्म के साथ अपने जरूरी सर्टिफिकेट्स,मार्कशीट,आयु प्रमाण पत्र समेत कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेद जमा कराने होंगे। वहीं आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट से भी हासिल कर सकते हैं।