APPSC recruitment 2019: आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (APPSC) ने सीविल असिस्टेंट सर्जन, जिला सैनिक वेलफेयर ऑफिसर समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एपीपीएससी ने विभिन्न 14 पदों पर होने वाली 31 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें आवेदन 26 मार्च से शुरू हो रहे हैं और 16 अप्रैल तक इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। मेन्स परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। परीक्षा का अंतिम परिणाम जून, 2019 के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जाएगा।

इन पदों पर भर्ती: ए.पी.बी.सी. कल्याणकारी सेवा में 4, ए.पी. समाज कल्याण सेवा में 3, ए.पी. आदिवासी कल्याण सेवा में 2, ए.पी. बीमा चिकित्सा सेवा में 9 सिविल सहायक सर्जन, सैनिक कल्याण सेवा में 6, आंध्र प्रदेश टाउन एंड कंट्री प्लानिंग में 2 सहायक निदेशक, ए.पी. ग्राउंड वाटर सर्विस में 1 सहायक केमिस्ट, ए.पी. टाउन एंड कंट्री प्लानिंग सर्विस में 1 टाउन प्लानिंग असिस्टेंट एपी खनन सेवा में 2 रॉयल्टी इंस्पेक्टर और ए.पी. पुलिस ट्रांसपोर्ट संगठन में एक तकनीकी सहायक के पदों पर भर्ती निकली है।

शैक्षणिक योग्यता और आयु: उम्मीदवारों के पास पद से संबंधित डिग्री होना आवश्यक है। जबकि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी और ए.पी. पुलिस ट्रांसपोर्ट संगठन के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से अधिक और 42 वर्ष से कम होनी चाहिए। इसके अलावा टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष और जिला सैनिक पद पर अधिक्तम आयु 52 वर्ष है।

कैसे करें आवेदन: योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन के लिए एपीपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट http://www.ap.psc.gov.in पर जाना होगा। होम पेज पर ‘online application for various gazetted posts’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नया पेज खुल जाएगा, जहां मांगी गई डिटेल भरनी होगी। इसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करना होगा। यहां आपको फॉर्म मिलेगा, जिसे भरकर सबमिट पर क्लिक करना होगा। उम्मीदवार भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म की एक प्रिंट आउट कॉपी अपने पास रख सकते हैं।

इतनी होगी सैलरी: सहायक समाज कल्याण अधिकारी – 31,460 रुपये से 84,970 रुपये, सिविल असिस्टेंट सर्जन – 40,270 रुपये से 93,780 रुपये, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी – 31,460 रुपये से आर 84,970 रुपये, सहायक निदेशक – 40,270 रुपये – 93,780 रुपये, असिस्टेंट केमिस्ट – 31,460 रुपये – 84,970 रुपये, टाउन प्लानिंग असिस्टेंट – 35,120 रुपये – 87,130 रुपये, रॉयल्टी, इंस्पेक्टर – रुपये 29,760 – 80,930 रुपये और तकनीकी सहायक – रुपये 40,270- 93,780 रुपये।