15 फरवरी 2019 (शुक्रवार) को कमिशन ऑफ स्कूल एजुकेशन (CSE) ने Andhra Pradesh District Selection Commission (APDSC) एग्जाम की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.apdsc.apcfss.in पर जाकर मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। विभाग ने राज्य में अध्यापकों के पद पर कुल 7,902 भर्तियां निकाली हैं। जिनकी भर्ती परीक्षा 24 दिसंबर 2018 से 31 जनवरी 2019 तक आयोजित की गई थी। हालांकि इन परीक्षाओं के परिणाम 2 अप्रैल 2019 तक जारी होने की उम्मीद है। फिलहाल परीक्षार्थी एग्जाम की मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे देख सकते हैं APDSC की मेरिट लिस्ट।

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं APDSC merit list 2019: एग्जाम की मेरिट लिस्ट देखने के लिए AP DSC की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.apdsc.apcfss.in पर जाना होगा। यहां होम पेज पर ‘click here’ पर क्लिक करने के बाद ‘download merit list’ का ऑप्शन दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा। इसके बाद मांगी गई डिटेल्स भरकर आप लॉग-इन कर सकते हैं। लॉग-इन करने के बाद आप मेरिट लिस्ट देख और भविष्य के लिए डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य के मानव संसाधन विकास मंत्री, गंटा श्रीनिवास राव ने हाल ही में बताया था कि कुल 6.08 लाख उम्मीदवारों ने डीएससी परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 5.05 लाख भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। इसके अलावा राज्य में Teacher Eligibility Test (TET) का आयोजन 6 दिसंबर से 2 जनवरी 2019 तक किया गया था।

बता दें कि यह एग्जाम 24 दिसंबर 2018 से 31 जनवरी 2019 तक आयोजित किए गए थे, जिनकी परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी। जो उम्मीदवार मेरिट सूची के आधार पर चुने जाएंगे, वे सरकारी शिक्षक की नौकरी पाने के लिए पात्र होंगे। इसके लिए ऑनलाइन ऐप्लिकेशन 29 नवंबर 2018 तक स्वीकार की गई थी। इस बीच, मंत्री ने एपी इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट (APEAMCET) की तारीखों के बारे में भी जानकारी दी। APEAMCET 20 अप्रैल 2019 को आयोजित किया जाएगा।