आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पंचायत सचिव पदों के लिए भर्ती निकाली है। आयोग ने आंध्र प्रदेश पंचायत राज अधीनस्थ सेवा में 1055 पंचायत सचिव पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती में 30 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने आवेदकों के जाति वर्ग के अनुसार उम्र सीमा में 5 और 10 साल की छूट दी गई है और आवेदन फीस में भी रिबेट दी गई है। अगर आप भी इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप 30 जनवरी से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- पंचायत सचिव
पदों की संख्या- 1055 पद
पे स्केल- 16400 रुपये से 49870 रुपये
योग्यता- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पास की हुई डिग्री होनी चाहिए और साथ ही संस्था यूजीसी से अप्रूव्ड होनी चाहिए।
आयु सीमा- भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक 18 से 42 साल तक के उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं और यह उम्र 1 जुलाई 2016 के आधार पर तय की जाएगी। आयोग ने आरक्षण के नियमों के अनुसार कुछ जाति वर्ग के लोगों को आयु सीमा में छूट दी है, जिसके अनुसार एसटी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और पीडब्ल्यू वर्ग के उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी गई है।
जॉब लोकेशन- सभी चयनित उम्मीदवारों को आंध्र प्रदेश में ही काम करना होगा।
चयन प्रक्रिया- सभी उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट और मेंस परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस और 80 रुपये परीक्षा फीस देनी होगी। इसमें एससी, एसटी, बीसी और दिव्यांग उम्मीदवार बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकते हैं। साथ ही तेलंगाना के रहने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क देना होगा। फीस का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।
कैसे करें अप्लाई- भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक वेबसाइट http://www.psc.ap.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 31 दिसंबर 2017
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 30 जनवरी 2017