आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवक पद पर भर्ती निकाली है, जिसमें 1126 उम्मीदवारों को इस पद पर नियुक्त किया जाएगा। इन उम्मीदवारों का चयन आंध्र प्रदेस सर्किल के अधीन किया जाएगा। ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए निकाली गई इस भर्ती में दसवीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं और आरक्षण संबंधी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कई वर्ग में छूट दी जाएगी। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का विवरण- इस भर्ती में ग्रामीण डाक सेवक के पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इस पद के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवार को 10000 रुपये प्रति महीना पे स्केल दी जाएगी। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है। वहीं इस भर्ती में 18 साल से अधिकतम 40 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी। यह आयु 19 अप्रेल 2017 के आधार पर तय की जाएगी।
जॉब लोकशन- भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को आंध्र प्रदेश में ही काम करना होगा।
चयन और आवेदन प्रक्रिया- इस पद के लिए उम्मीदवार का चयन 10वीं कक्षा में हासिल अंकों की मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं आप https://www.appost.in/gdsonline पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन फीस- भर्ती में जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों फीस नहीं देनी होगी। इस फीस का भुगतान पोस्ट ऑफिस के माध्यम से करना होगा।
आवेदन करने की आखिरी तारीख- इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च 2017 से शुरू हो गई है और इसके लिए 19 अप्रेल तक आवेदन किए जा सकते हैं।