पुलिस में नौकरी हासिल करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है। आंध्र प्रदेश पुलिस में तीन हजार से अधिक विभिन्न पदों पर भर्ती होनी है। तो चलिए जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। आंध्र प्रदेश पुलिस में Sub Inspectors, Deputy Jailors, Station Fire Officers, Police Constable, Warders और Firemen के 3057 पदों पर भर्ती होनी है। Constable के कुल 2723 पदों पर भर्ती होनी है। चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 16400 – 49870 रुपये होगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 12वीं पास होना जरूरी है। आवेदन करने की आयु सीमा भी निर्धारित है और सिर्फ 18 से 30 साल की उम्र के लोग ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2018 है। आवेदन करने के लिए OCs/ BCs उम्मीदवारों को 300 रुपये और SCs/ STs उम्मीदवारों को 150 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन आप http://www.slprb.ap.gov.in पर कर सकते हैं।

सिपाही के अलावा Sub Inspector, Jailor और Station Fire Officers के कुल 334 पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 28940 – 78910 रुपये और 26600 – 77030 रुपये होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2018 है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। Sub Inspectors पद पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 21 से 25 साल निर्धारित की गई है। वहीं Station Fire Officers और Deputy Jailors पद के लिए आयु सीमा 21 से 30 साल के बीच निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए OCs/ BCs उम्मीदवारों को 600 रुपये और SCs/ STs उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। इन पदों के लिए भी आप आवेदन आवेदन http://www.slprb.ap.gov.in पर कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।