Amazon Jobs: Amazon India ने अपने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल कॉल सेंटर में हिंदी कॉलिंग के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। स्‍कूल की पढ़ाई खत्‍म कर चुके 12वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए यह नौकरी का सुनहरा मौका है। खास बात है कि ये मौके फ्रेशर्स के लिए हैं, जिसका मतलब है कि आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास एक्‍सपीरिएंस होना जरूरी नहीं है। यह फ्रेशर्स के लिए नौकरी का अच्‍छा मौका इसलिए भी है क्‍योंकि उम्‍मीदवारों को सैलरी काफी अच्‍छी मिलने वाली है।

Amazon Jobs से जुड़ी जरूरी जानकारियां
सेलेक्‍ट होने पर कैंडिडेट डे शिफ्ट या नाइट शिफ्ट में से एक चुन सकते हैं। कैंडिडेट्स को नाइट कॉलिंग के लिए बाध्‍य नहीं किया जाएगा।
कैंडिडेट्स को हिंदी कॉलिंग के लिए रखा जाएगा।
सप्‍ताह में 6 दिन काम करना होगा और 1 दिन का फिक्‍स्‍ड वीक ऑफ रहेगा।
नौकरी दिल्‍ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम तथा फरीदाबाद के लिए है।
सैलरी 22 हजार रुपए प्रतिमाह तक होगी।

आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां देखने के लिए उम्‍मीदवार http://www.amazon.jobs पर विजिट करें। सेलेक्‍शन वॉक-इन इंटरव्‍यू के माध्‍यम से किया जाएगा। इंटरव्‍यू की डेट आदि अन्‍य जानकारियां भी वेबसाइट पर मौजूद हैं।