RRB Recruitment 2018: भारतीय रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) और अन्य तकनीकी (Technician) के 26,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ये भर्तियां करने जा रहा है। भर्ती का नोटिफिकेशन फरवरी महीने में जारी किया गया था और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2018 है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मिलेगा। वेतन CPC पे मेट्रिक्स लेवल 2 के मुताबिक 19900 रुपये होगा और साथ ही अन्य भत्ते दिए जाएंगे। बता दें कुल 26,502 पदों पर भर्ती होनी है। असिस्टेंट लोको पायलट के 17,673 और अन्य तकनीकी के 8829 पदों पर भर्ती होनी है। उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर होगा। चलिए और विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT, प्रथम और द्वितीय स्टेज) के तहत होगा। CBT और Technician दोनों पदों के लिए यह परीक्षा होगी। वहीं ALP उम्मीदवारों को सेकेंड स्टेज CBT क्वॉलिफाई करने के बाद कम्प्यूटर बेस्ड एप्टिट्यूड टेस्ट (AT) भी देना होगा। पहले स्टेज की परीक्षा लिखने के लिए एक घंटे का समय मिलेगा। कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। पहले स्टेज की परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार दूसरे स्टेज में बैठ पाएंगे। यह परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होगी और प्रश्न पत्र दो खंड में विभाजित होगा। पार्ट A और पार्ट B.

रेलवे भर्ती 2018: जानिए ALP-टेक्नीशियन पदों की भर्ती परीक्षा का पूरा पैटर्न, सिलेबस, सभी महत्वपूर्ण बातें

आयु सीमा- अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष है। वहीं OBC-NCL (Non-Creamy Layer) के लिए आयु सीमा 18 से 38 वर्ष है। वहीं SC/ST उम्मीदवारों के लिए यह 40 वर्ष है। बता दें नोटिफिकेशन जारी होने के समय आयु सीमा 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई थी जिसे बाद में 2 साल से बढ़ाया गया था। आवेदन करने के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क भरना होगा। इसमें से 400 रुपये की रकम उन्हें प्रथम चरण की सीबीटी परीक्षा में बैठने के बाद रीफंड कर दी जाएगी। वहीं SC / ST / Ex-Serviceman / PWDs / महिला / Transgender /Minorities / Economic Backward Class के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये होगा। प्रथम चरण की परीक्षा देने के बाद उम्मीदवारों को पूरे 250 रुपये का शुल्क वापिस कर दिया जाएगा।