इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं। तीन हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्तियां स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, चपरासी, वॉचमैन और अन्य कई पदों पर होनी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर 2018 है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार allahabadhighcourt.in पर आवेदन कर सकते हैं। Stenographer Grade-III, Junior Assistant, Paid Apprentices, Drivers (Driver Category ‘C’ Grade-IV), Tube well Operator- cum-Electrician, Orderly/ Peon/ Office Peon/ Farrash, Chowkidar/ Waterman/ Sweeper/ Mali/ Coolie/ Bhisti/ Liftman और Sweeper-cum-Farrash पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों पर 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक आवेदन कर सकते हैं। योग्यता से संबंधित विस्तृत डिटेल्स के लिए आपको http://www.allahabadhighcourt.in पर लॉगइन करना होगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क (पोस्ट कोड 01 और 02 के लिए) भरना होगा। वहीं पोस्ट कोड 03 और 04 के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है। SC/ ST उम्मीदवारों के लिए पोस्ट कोड 01 और 02 का आवेदन शुल्क 400 रुपये और पोस्ट कोड 03 और 04 का 300 रुपये है। आवेदन शुल्क आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग या क्रेडिट डेबिट कार्ड के जरिए भर सकते हैं। सभी पदों के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 40 साल तय की गई है।
Sarkari Naukri-Result 2018 LIVE Updates
