एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लेकर आया है। एएआई ने जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और इन पदों पर 147 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदकों को 10वीं पास के साथ साथ डिप्लोमा किया होना जरुरी है। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आप आवेदन करने के आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद विवरण- इस भर्ती में जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विसेज) पद के लिए आवेदन स्वीकार किए हैं और 147 पदों के लिए नियुक्ति की जाएगी। वहीं इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे-स्केल 12500 रुपये से 28500 रुपये तय की गई है।
योग्यता- आवेदन करने के लिए आवेदक को 10वीं पास होना आवश्यक है और आवेदक को 50 फीसदी अंक के साथ फायर, ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल में तीन साल का डिप्लोमा किया होना चाहिए। या आवेदक को 50 फीसदी अंक के साथ 12वीं होना आवश्यक है।
आयु सीमा- भर्ती में 18 से 30 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और यह उम्र 31 दिसंबर 2016 के आधार पर तय की जाएगी। वहीं आरक्षण के नियमों के अनुसार एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी गई है।
जॉब लोकेशन- चयनित होने वाले उम्मीदवारों को देश में कहीं भी नियुक्त किया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन फीस- इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा, जो कि डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा की जाएगी और यह एएआई के पक्ष में बनवाना होगा। वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों और पूर्व कर्मचारियों को फीस नहीं देनी होगी।
कैसे करें अप्लाई- इसके लिए आवेदकों को ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना होगा, जिसमें आवेदकों को आवेदन पत्र अपने कागजों के साथ तय पते पर भेजने होंगे।
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 31 मार्च 2017