एयर इंडिया ने केबिन क्रू स्टाफ रिक्रूटमेंट के चलते एक नयी घोषणा की है। एयर इंडिया पिछले एक वर्ष से क्रू मेम्बर्स के सदस्यों की भारी कमी से जूझ रहा है। कंपनी के रिक्रूटमेंट सेल ने अब फिटनेस टेस्ट में फेल रहने वाले उम्मीदवारों को भी वापस लाने का फैसला लिया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने कहा, “अभी हमारा लक्ष्य 1200 क्रू मेम्बर्स की भर्ती करना है। पहले चरण में 400 का लक्ष्य पहले ही हासिल किया जा चुका है। चिंता यह है कि अब बाकी पदों को भरना है। हम अभी के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड्स के पहलू पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते हैं।”
पाकिस्तानी एयर स्पेस को बंद करने से एयर इंडिया की मुश्किलें बढ़ी हैं, जिसके चलते पिछले कुछ हफ्तों में एयर इंडिया को कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। 15 मार्च को, एयर इंडिया के प्रबंधन ने अपने सभी ‘इनएक्टिव’ केबिन क्रू को ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करने के लिए कहा था, ताकि रद्द होती उड़ान की संख्या को कम से कम किया जा सके। सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों में, एयरलाइंस ने कम से कम 50 ग्राउंडेड क्रू मेंबर्स को कॉल करके वापिस बुलाया। हालांकि, इस कदम ने एयरलाइन के संघ को नाराज कर दिया है। केबिन क्रू एसोसिएशन के अनुसार, कर्मचारी इस कदम से खुश नहीं हैं।
एयर इंडिया में घरेलू सर्कल के लिए लगभग 2,200 क्रू मेंबर हैं। इनमें से आठ सौ सदस्य स्थायी हैं। अंतरराष्ट्रीय सर्कल के लिए, 1,000 स्थायी केबिन क्रू सदस्य हैं और 1,800 कॉन्ट्रैक्ट पर हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि एयर इंडिया को 4,000-5,000 और केबिन क्रू स्टाफ की जरूरत है।
