एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने नौकरी ढूंढ रहे युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं। एयर एंडिया ने 259 पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसमें कस्टमर एजेंट और हैंडीमैन के पद शामिल है। सभी चयनित उम्मीदवारों को कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए काम के अनुसार योग्यता तय की गई है और आरक्षण के नियमों के अनुसार आयु सीमा और आवेदन फीस में छूट दी जाएगी। वहीं उम्मीदवारों का चयन बिना परीक्षा के इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पद के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- कस्टमर एजेंट
पदों की संख्या- 30 पद
पे स्केल- 14610 रुपये प्रति महीना
पद का नाम- हैंडीमैन
पदों की संख्या- 229 पद
पे स्केल- 11040 रुपये प्रति महीना
योग्यता- भर्ती में दोनों पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है। कस्टमर एजेंट के लिए किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होना आवश्यक है और कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी भी होना आवश्यक है। हैंडीमैन पद के लिए 10वीं पास होना आवश्यक है और उम्मीदवार को लोडिंग-अपलोडिंग में एक साल का अनुभव भी होना चाहिए।
आयु सीमा- इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आरक्षण के अनुसार उम्र सीमा तय की गई है। वहीं जनरल वर्ग के 30 साल तक के उम्मीदवार, ओबीसी वर्ग के 33 साल के उम्मीदवार, एससी-एसटी वर्ग के 35 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
जॉब लोकेशन- चयनित उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में काम करना होगा।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारो का चयन स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदकों को 500 रुपये फीस जमा करनी होगी, जबकि पूर्व कर्मचारियों और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवार बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को फीस का भुगतान बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा।
कैसे करें अप्लाई- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में जाना होगा और वहां फॉर्म और सेल्फ अटेस्टेड कॉपी जमा करनी होगी। इस भर्ती के लिए इंटरव्यू कोलकाता में आयोजित किया गया है।
जरुरी तारीखें-
इंटरव्यू की तारीख- 7 और 11 फरवरी 2017
इंटरव्यू का समय- सुबह 9 बजे से 12बजे तक