All India Institute of Medical Sciences, (AIIMS Rishikesh) ने बड़े पैमाने पर Nursing Officer, Office Assistant, Technician, Secretary, Programmer और अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 668 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें Nursing Officer (Staff Nurse Grade-II) के 611, Office Assistant (NS) के 16, Personal Assistant के 7, Private Secretary के 05, Programmer (Data Processing Ass II) के 02, Radio graphic Technician Grade I के 15, Radiotherapy Technician Grade II के 2, Senior Programmer (Analyst) के 1 और Technical Officer (Technical Supervisor) के 09 पदों पर भर्ती होनी है। वेतमनमान की बात करें तो Senior Programmer (Analyst) पद पर चयनित उम्मीदवार का वेतन 15,600-39,100 रुपये होगा जबकि ऊपर बताए गए अन्य सभी पदों का वेतनमान 9300- 34,800 रुपये होगा।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर 2018 है। आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3,000 रुपये का शुल्क भरना होगा। वहीं SC/ ST/ OPH और महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। योग्यताओं की बात करें तो नर्सिंग स्टाफ के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से नर्सिंग में बीएससी ऑनर्स डिग्री धारक होना अनिवार्य है। इसके अलावा आवेदन करने के लिए अनिवार्य योग्यताओं से संबंधित अधिक जानकारी आप https://aiimsrishikesh.edu.in/ पर उपलब्ध भर्ती नोटिफिकेशन से कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू होगी और अंतिम तिथि 14 सितंबर 2018 है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।