अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS),रायपुर,छत्तीसगढ़ ने जूनियर रेजिडेंट के 100 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS) भारत के कई महत्वपूर्ण शहरों में चिकित्सा के लिए प्रतिष्ठित सरकारी मेडिकल संस्थान है।ये भर्तियां रायपुर,छत्तीसगढ़ के लिए की जायेगी। अगर आप भी इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार हैं तो 28 नवंबर 2017 को आप भी साक्षात्कार दे सकते हैं।जूनियर रेजिडेंट के इन पदों के लिए कौन सी योग्यताएं चाहिये,इस सबके बारे में विस्तार से बताते हैं।
शैक्षणिक योग्यताएंः इच्छुक उम्मीदवार का मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से संबन्धित संस्थान से एमबीबीएस(MBBS) (इंटर्नशिप भी होनी चाहिये) या समकक्ष डिग्री पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमाः इच्छुक उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 28.11.2017 से की जायेगी।
चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS),रायपुर के लिए आवेदन करने का तरीकाः इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित आवेदन पत्र के साथ संबन्धित प्रमाणपत्रों जैसे कि अनुभव प्रमाणपत्र,आयु प्रमाणपत्र,शैक्षणिक प्रमाणपत्र आदि की ओरिजनल कॉपी के साथ सैल्फ अटैस्टिड फॉटोकॉपी और सैल्फ अटैस्टिड पासपोर्ट साइज फोटो लेकर साक्षात्कार के लिए आ सकते हैं।
आवेदन शुल्कः सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये और अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवारों को 800 रुपये
आवेदन शुल्क के रूप में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS),रायपुर को डिमांड ड्राफ्ट के रूप में अदा करने होंगे।PWD उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
साक्षात्कार के लिए निर्धारित स्थानः कमिटी रूम,प्रथम तल,मेडिकल कॉलिज बिल्डिंग,गेट नं0 5,एम्स,ततिबंध,जी.ई रोड़,रायपुर (C.G)-492099.
ज्यादा जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें-
https://www.aiimsraipur.edu.in/upload/vacancies/5a0c29e7952ec_Website%20JR%20Walk%20in%20Interview%20Nov%202017.pdf