ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्स (AIIMS) दिल्ली विभन्न पदों पर भर्ती करने जा रहा है। आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर से शुरू होगी और 20 अक्टूबर तक जारी रहेगी। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में और बताते हैं कौन कर सकता है इनके लिए आवेदन। AIIMS स्टोरकीपर, वोकेशनल काउंसलर और कई अन्य पदों पर कुल 15 भर्ती करने जा रहा है। इनमें स्टोरकीपर के 7 पद, वोकेशनल काउंसलर के 3 और अन्य 5 पदों पर भर्ती होनी है। वोकेशनल काउंसलर और स्टोरकीपर के लिए चयनित अभ्यर्थी प्रतिमाह 9300 से 34800 रुपये तक कमा सकेंगे। इसके अलावा उन्हें 4 हजार रुपये से ज्यादा का ग्रेड पे भी मिलेगा। तो चलिए अब जानते हैं इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपके पास क्या शैक्षषिक योग्यताएं होना अनिवार्य हैं। स्टोरकीपर पद के आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
वहीं मास्टर्स डिग्री की बात करें तो इकनॉमिक्स, कॉमर्स, स्टेटिस्टिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट या मैनेजमेंट कोर्स में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा। वहीं वोकेशनल काउंसलर पद के लिए आवेदक का साईकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। स्टोरकीपर के लिए आधिकतम आयु सीमा 18 से 25 साल वहीं वोकेशनल काउंसलर के लिए आयु सीमा 18 से 30 साल तय की गई है। जॉब लोकेशन नई दिल्ली का एम्स होगी। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। आवेदन करने के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये की एप्लीकेशन फीस और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 100 रुपये की एप्लीकेशन फीस भरनी होगी। आवेदन आप 20 अक्टूबर से पहले AIIMS की वेबसाइट www.aiims.edu पर कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी आप सीधे इस नोटिफिकेशन के जरिए हासिल कर सकते हैं।