Air India Air Transport Services Limited (AIATSL) ने सिक्योरिटी एजेंट्स पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखरी तारीख 12 मार्च है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। कुल 105 पदों पर भर्ती होनी है। मासिक वेतन 20154 रुपये है। इन पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं। आवेदन करने की आयु सीमा भी निर्धारित है। AVSEC क्वॉलिफाइड कैंडिडेट्स की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 31 साल है। SC/ ST उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 36 साल और OBC के लिए अधिकतम आयु सीमा 34 साल है।
वहीं Non-AVSEC के सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 साल, SC/ ST उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 33 साल और OBC के लिए अधिकतम आयु सीमा 31 साल है। आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं SC/ ST/ Ex-Servicemen उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन शुल्क का भुगतान आपको “Air India Ltd.” के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर करना होगा। उम्मीदवारों को फिजिकल एंड्यूरेंस टेस्ट भी पास करना होगा। आवेदन करने की आखरी तारीख 12 मार्च है। सिलेक्शन फिजिकल एंड्यूरेंस टेस्ट, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। वॉक इन इंटरव्यू 15 मार्च को होगा। आवेदन करने और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए विजिट करें http://www.airindia.in पर।
