बॉलीवुड की टॉप विलेन की लिस्ट में शामिल रंजीत को भला कोई कैसे भूल सकता है। जब वह पर्दे पर होते तो थियेटर में बैठे दर्शक तक सहम जाते थे। ऐसे में सोचिए उन लोगों पर क्या गुजरती होगी जो उनके साथ शूटिंग कर रहे होते हैं। पुरानी फिल्मों में एक्ट्रेस के साथ रेप सीन कर रंजीत ने कई एक्ट्रेसेस के दिल में अपने प्रति खौफ पैदा की। रंजीत की हर दूसरी फिल्म में कोई न कोई रेप सीन जरूर होता था।
यहां हम एक ऐसी ही फिल्म की बात कर रहे हैं जहां रंजीत ने बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित को अपना शिकार बनाया था। ये बात तब की है जब माधुरी दीक्षित फिल्मों में कदम जमाने के लिए स्ट्रगल कर रहीं थीं। इसी दौरान उन्हें फिल्म ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ का ऑफर आया और उन्होंने इसे करने के लिए हामी भर दी। इस फिल्म उनके साथ लीड रोल में मिथुन चक्रवर्ती थे।
इस फिल्म में रंजीत को माधुरी के साथ एक रेप सीन शूट करना था। माधुरी इस सीन को लेकर पहले से ही जरी हुई थी। जैसे-तैसे शूटिंग पूरी हुई। शूटिंग के बाद जब रंजीत ने माधुरी से पूछा कि क्या वो ठीक हैं, उन्हें रेप सीन करने में कोई दिक्कत तो नहीं हुई, तो माधुरी ने कहा कि उन्हें बुरा नहीं लगा लेकिन अंदर से वो बेहद डरी हुईं थीं।
रंजीत ने भी कहा था कि इस सीन को लेकर माधुरी काफी डरी हुईं थीं। कहा जाता है कि इस सीन के बाद माधुरी इतना डर गई थी कि उन्होंने रंजीत को छूने तक से मना कर दिया था। हालांकि इसके बाद कभी ऐसा मौका नहीं बना कि इन दोनों के बीच इस तरह का कोई सीन बन पाए।