बॉलीवुड पर्दे पर अपने चुलबुले अंदाज फिल्म प्रेमियों का ध्यान करने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी हिंदी सिनेमा में अपने दौर की टॉप सुपरस्टार रही हैं। खूबसूरत श्रीदेवी ने अपनी दिलकश अदाओं और दमदार अभिनय से दर्शकों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। भारतीय फिल्मों की मशहूर अदाकारा ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और में भी काम किया है। अपने बेहतरीन अभिनय के कारण उनकी गिनती बेहतरीन कलाकारों में की जाती है. वह अस्सी और नब्बे के दशक में सक्रिय रहीं। श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त,1963 को तमिलनाडु के एक छोटे से गांव मीनमपट्टी में हुआ था। उनके पिता का नाम अय्यपन और मां का नाम राजेश्वरी है। उनके पिता एक वकील थे। उनकी एक बहन और दो सौतेले भाई हैं। श्रीदेवी ने महज चार साल की उम्र से फिल्मों में अभिनय करना शुरू कर दिया था। इतनी छोटी उम्र में उन्होंने तमिल फिल्म में अभिनय किया था। वर्ष 1976 तक श्रीदेवी ने कई दक्षिणी भारतीय फिल्म में बतौर बाल-कलाकर के रूप में काम किया। अभिनेत्री के रूप में 1976 में उन्होंने तमिल फिल्म ‘मुंदरू मुदिची’ में काम किया। श्रीदेवी को कई तमिल-तेलुगू और मलायलम फिल्मों में काम किया, जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया। श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1979 में फिल्म ‘सोलवां सावन’ से की थी। लेकिन उन्हें बॉलीवुड में पहचान फिल्म ‘हिम्मतवाला’ से मिली। इस फिल्म के बाद वह हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं।

फिल्मों में मिले दमदार रोल
उन्होंने अपने करियर के दौरान कई दमदार रोल किए। उन्होंने हेमा मालिनी अभिनीत फिल्म ‘सीता और गीता’ की रीमेक ‘चालबाज’ में डबल रोल निभाया। पंकज पराशर द्वारा निर्देशित फिल्म में अंजू और मंजू के किरदार से उन्होंने सभी का मन मोह लिया. वर्ष 1983 में फिल्म ‘सदमा’ में श्रीदेवी दक्षिण सिनेमा के अभिनेता कमल हासन संग नजर आईं। इस फिल्म में उनके अभिनय को देख समीक्षक भी हैरान थे। इस फिल्म के लिए उन्हें पहली बार फिल्मफेयर अवार्डस में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नामांकन मिला था। उन्होंने अपने दौर के हर बड़ेे अभिनेता के साथ काम किया।

मिथुन चक्रवर्ती करती थीं बेइंतेहा मोहब्बत
श्रीदेवी को फिल्मों में अपने मिथुन चक्रवर्ती से प्यार हो गया। उन दिनों दोनों का फिल्मी करियर उन दिनों ऊंचाइयों पर था और उनके प्यार के चर्चे भी आम हो गए। दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा, लेकिन पहले से शादीशुदा मिथुन की लाइफ में श्रीदेवी के आने से भूचाल आ गया। इसके बाद मिथुन से श्रीदेवी का प्यार सिर्फ प्यार ही रहा वे दोनों शादी के बंधंन न बंध सके और अलग हो गए। लिहाजा इसके बाद श्रीदेवी ने 1996 में अपनी उम्र से लगभग 8 साल बड़े फिल्म निर्माता बोनी कपूर से शादी कर सबको चौंका दिया था। बोनी कपूर और श्रीदेवी की दो बेटियां भी हैं- जाह्नवी और खुशी कपूर। फिलहाल इनकी बड़ी बेटी पूरी तरह से बॉलीवुड में आने को तैयार है।

बोनी से शादी के बाद श्रीदेवी ने छोड़ दी फिल्मी दुनिया
वर्ष 1996 में निर्देशक बोनी कपूर से शादी के बाद श्रीदेवी ने फिल्मी दुनिया से अपनी दूरी बना ली थी। लेकिन इस दौरान वह कई टीवी शो में नजर आईं। श्रीदेवी ने साल 2012 में गौरी शिंदे की फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से रूपहले पर्दे पर अपनी वापसी की। हिंदी सिनेमा से कई वर्षो तक दूर रहने के बाद भी फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में उन्होंने बेहतरीन अभिनय से आलोचकों और दर्शकों को चौंका दिया था। उन्हें भारत सरकार ने साल 2013 में पद्मश्री से सम्मानित किया। इसके अलावा उन्हें ‘चालबाज’ (1992) और ‘लम्हे’ (1990) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है।

श्रीदेवी के करिअर की शानदार फिल्में
उन्होंने ‘जैसे को तैसा’, ‘जूली’, ‘सोलहवां साल’, ‘हिम्मतवाला’, ‘जस्टिस चौधरी’, ‘जानी दोस्त’, ‘कलाकार’, ‘सदमा’, ‘अक्लमंद’, ‘इन्कलाब’, ‘जाग उठा इंसान’, ‘नया कदम’, ‘मकसद’, ‘तोहफा’, ‘बलिदान’, ‘मास्टर जी’, ‘सरफरोश’,’आखिरी रास्ता’, ‘भगवान दादा’, ‘धर्म अधिकारी’, ‘घर संसार’, ‘नगीना’, ‘कर्मा’, ‘सुहागन’, ‘सल्तनत’, ‘औलाद’, ‘हिम्मत और मेहनत’, ‘नजराना’, ‘जवाब हम देंगे’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘शेरनी’, ‘सोने पे सुहागा’, ‘चांदनी’, ‘गुरु’, ‘निगाहें’, ‘बंजारन’, ‘फरिश्ते’, ‘पत्थर के इंसान’, ‘लम्हे’, ‘खुदा गवाह’, ‘हीर रांझा’, ‘चंद्रमुखी’, ‘गुमराह’, ‘रूप की रानी चोरों का राजा’, ‘चांद का टुकड़ा’, ‘लाडला’, ‘आर्मी’, ‘मि. बेचारा’, ‘कौन सच्चा कौन झूठा’, ‘जुदाई’, ‘मिस्टर इंडिया 2’ जैसी फिल्मों में काम किया।

श्रीदेवी से जुड़ी सारी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

s-r sridevi1 sridevi2 sridevi3 sridevi4 sridevi5 sridevi6 sridevi7 sridevi8 sridevi9 sridevi10 sridevi11 sridevi12 sridevi13 sridevi14 sridevi15 sridevi16 sridevi17 sridevi18 sridevi19 sridevi20 sridevi21 sridevi22 sridevi23 sridevi24 sridevi25 sridevi26 sridevi27 sridevi28 sridevi29 sridevi30 sridevi31 sridevi32 sridevi33 sridevi34 sridevi35 sridevi36 sridevi37 sridevi38 sridevi39 sridevi40 sridevi41 sridevi42 sridevi43 sridevi44 sridevi45 sridevi47 sridevi48 sridevi49 sridevi50