बॉलीवुड में जब भी रोमांस की बात आती है तो सबसे पहले रोमांस किंग के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले शाहरुख खान का नाम टॉप पर होता है। लाखों लड़कियां शाहरुख के एक दीदार के लिए पागल रहती हैं। लेकिन यहां हम शाहरुख की नहीं बल्कि उन एक्टर्स की बात कर रहे हैं जिन्हें इंडस्ट्री में काफी समय बाद रोमांस करने का मौका मिला। बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्में बनना आम बात है। यहां आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांस आधारित फिल्में रीलीज होती रहती हैं। आज हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने बुढ़ापे में हॉट एक्ट्रेसेस के साथ जमकर रोमांस किया।

#नसीरुद्दीन शाह

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘निशांत’ से की। नसीरुद्दीन शाह अपने जवानी के दिनों में भले ही रोमांस करने का मौका ज्यादा नहीं मिला हो। लेकिन उन्होंने ‘इश्किया’, ‘राजनीति’, द डर्टी पिक्चर और ‘बेगमजान’ जैसी फिल्मों में जमकर रोमांस किया।

#अनुपम खेर

बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले अनुपम खेर को आपने कई रूप में देखा होगा। पुरानी फिल्मों में विलेन का रोल निभाने वाले अनुपम बाद में अपनी कॉमिक टाइमिंग की वजह से पॉपुलर होने लगे। ‘हसीना मान जाएगी’, जोड़ी नं-1, ‘अपना सपना मनी मनी’ जैसी फिल्मों से उन्हें एक कॉमेडियन की पहचान दी। इसके बाद बुढ़ापे में वह शौकीन फिल्म में लिसा हेडन के साथ रोमांस करते नजर आएं।

#ओम पुरी

ओम पुरी भले ही आज हमारे में बीच नहीं हो लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा अपने चाहने वालों को याद आते रहेंगे। ओम पुरी भी उन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल थे जिन्हें शुरुआती दिनों में रोमांस करने का कोई खास मौका नहीं मिला। लेकिन 2014 में आई उनकी फिल्म डर्टी पॉलटिक्स में उन्होंने मल्लिका शेरावत के साथ खूब रोमांस किया। फिल्म भले ही दर्शकों को पसंद नहीं आई लेकिन इस फिल्म में ओम पुरी और मल्लिका शेरावत के बीच फिल्माया गया हॉट सीन्स काफी दिनों तक सुर्खियों में रही।