मार्किसास, पोलीनेशिया में शादी की परंपरा काफी अजीबो-गरीब परंपरा है। क्योंकि यहां शादी के दिन दूल्हे से मिलने के लिए दूल्हन को बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। मार्किसास द्वीपसमूह दुनिया में द्वीपों का सबसे दूरस्थ द्वीपसमूहों में से एक है। यहां शादी के बाद दुल्हन को दूल्हे से तब तक मिलने नहीं दिया जाता जब तक वो शादी अटेंड करने आए मेहमानों के साथ शारीरिक संबंध न बना ले। और ये सब परंपरा के नाम पर किया जाता है। शादी की ये परंपरा काफी समय से यूं ही चली आ रही है। शादी की इस बेतुकी परंपरा में मेहमानों के साथ पत्नी के संबंध बनाने से पति को भी कोई ऐतराज नहीं होता। शादी की इस परंपरा को सबसे बेतुकी परंपरा, कहना गलत नहीं होगा।