इलाहाबाद के थरवई थाना क्षेत्र के देवापुर कुहौना गांव है, जहां एक पत्नी ने अपने पति के अवैध संबंध का विरोध किया तो सनकी पति ने उल्टा पत्नी को ही सजा दे दी। सनकी पति ने पत्नी को बेहोश करने के बाद उसके प्राइवेट पार्ट में ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया जिससे महिला की हालत बिगड़ गयी है। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है लेकिन ब्लीडिंग न रुकने पर उसे महिला अस्पताल रेफर किया गया है। पीड़िता के घरवालों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। घटना के बाद से पति घर छोड़कर फरार है।
इलाहाबाद के थरवई थाना क्षेत्र के देवापुर कुहौना गांव निवासी संजू की शादी 2015 में सरायममरेज थाना क्षेत्र के पूरे सदभावां गांव निवासी सूरज के साथ की थी। पीड़िता के पिता शंभूनाथ ने बताया कि सूरज का एक महिला से अवैध संबंध था। यह बात छिपाकर 2 साल पहले शादी की थी। शादी के बाद भी आरोपी पति ने अपना अवैध संबंध बनाये रखा। पत्नी ने इस बात का विरोध किया तो पहले उसे दहेज कम मिलने के नाम पर पीटा जाता रहा। फिर अब आरोपी सूरत ने पत्नी संजू को दवा के नाम पर नशीला पदार्थ खिला कर बेहोश कर दिया और उसे सबक सिखाने के लिए उसके नाजुक अंग में ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। गंभीर हालत में पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़िता के पिता शंभूनाथ के अनुसार यह सब कुछ हो गया लेकिन ससुरालियों ने कोई खबर नहीं दी। पड़ोसियों की सूचना पर जब हम लोग अस्पताल पहुंचे तो बेटी का हाल देखकर हमारे पैरों तले जमीन खिसक गई। बेटी मरने वाली थी और उसकी देखभाल के लिए कोई नहीं था। परिजनों ने बताया कि डॉक्टर पीड़िता को यहां से लेकर जाने के लिये दबाव बना रहे थे। ससुराली चाहते थे कि यहीं उसकी मौत हो जाये ताकि किसी को कुछ पता ही न चले।
जब संजू ने मां से किसी तरह आपबीती बताई तो परिजनों ने ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस की दखल पर फिलहाल गंभीर हालत में संजू को दूसरे अस्पताल ले जाया गया है जहां वह जिंदगी के लिए मौत से लड़ रही है। पुलिस आरोपी पति की तलाश में लगी है लेकिन आरोपी वारदात के बाद से ही फरार बताया जा रहा है।