आज के समय में बच्चे ही नहीं बड़े भी वीडियो गेम खेलने के शौकीन होते हैं। वीडियो गेम की जरूरत आजकल आपका मोबाइल पूरा कर देता है। अक्सर आप यह गेम तब खेलते हैं जब आप खाली होते हैं या फिर कहीं सफर कर रहे होते हैं। आपने अपने आस-पास कई ऐसे लोगों को देखा होगा जिन्हें मेट्रो, ट्रेन और बस में सफर करने के दौरान गेम खेलना पसंद होता है।
अगर आपसे कहा जाए कि आपको वीडियो गेम खेलने पर पैसा दिया जाएगा तो?? जी हां, ऑस्ट्रेलिया में चेल्सिया नाम की एक गेमर गर्ल है जो घर बैठे ही साल भर में लाखों रुपए कमा लेती हैं। दरअसल, यह लड़की जब गेम खेलती है तो इसे देखने के लिए लाखों लोग आते हैं। इस लड़की के यू-ट्यूब पर साढ़े तीन लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
चेल्सिया बताती है कि वह लाइव स्ट्रीमिंग(लोग वीडियो लाइव देखने आते हैं) से जितनी कमाई हो जाती है वो जिंदगी में वह कुछ और करके कभी नहीं कमा सकती थी। वीडियो गेम के माध्यम से चेल्सिया 6 अंकों में कमाई करती है यानी 1 लाख से 9.99 लाख डालर तक।