बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) नीना गुप्ता (Neena Gupta) और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर (West Indies Cricketer) विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) की प्रेम कहानी दिलचस्प रही है। दोनों की पहली मुलाकात जयपुर की महारानी की एक पार्टी में हुई थी। मुलाकात, दोस्ती में बदली और धीरे-धीरे दोनों करीब आते गए। बाद में नीना गुप्ता प्रेगनेंट (Neena Gupta Pregnancy) हो गईं। जिस वक्त वह प्रेग्नेंट हुईं, उस वक्त विवियन रिचर्ड्स पहले से शादीशुदा थे।
नीना गुप्ता को उनके परिवार वाले और तमाम दोस्तों ने समझाया कि बच्चे को जन्म नहीं देना चाहिए। लेकिन उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला लिया। खुद विवियन ने कहा कि वो बच्चे को जन्म दें। नीना गुप्ता को बेटी हुई और उसका नाम रखा मसाबा (Masaba Gupta)। चीजें अपनी रफ्तार से बढ़ने लगीं। नीना गुप्ता अपनी जीवनी ‘सच कहूँ तो’ में लिखती हैं कि मसाबा बड़ी हो गई और देखते ही देखते उसके स्कूल जाने की बारी आ गई। मैंने तय किया था कि उसका दाखिला जमनाबाई नरसी स्कूल (Jamnabai Narsee School) में कराऊंगी, जो जुहू में ही है।
विवियन रिचर्ड्स ने किया फोन
नीना लिखती हैं कि मैं मसाबा के दाखिले को लेकर ऊहापोह में थी, इसी दौरान विवियन का फोन आया। उन्होंने कहा कि हमें मिलना चाहिए और हम तीनों (विवियन, नीना और मसाबा) छुट्टी पर चलेंगे। मैं बहुत खुश हो गई क्योंकि मसाबा पहली बार अपने पिता से मिलने वाली थी। इसी दौरान जमनाबाई नरसी स्कूल में दाखिले के लिए इंटरव्यू की डेट फिक्स हो गई। संयोग देखिये की इंटरव्यू की डेट उसी दिन की थी, जिस दिन हमें छुट्टियों पर जाना था।
नीना के इनकार पर आग बबूला हो गए थे विवियन
नीना गुप्ता लिखती है कि मैंने विवियन को फोन किया और कहा हमें डेट चेंज करनी पड़ेगी, क्योंकि मसाबा के एडमिशन के लिए इंटरव्यू है। पता नहीं उन्हें क्या लगा और उन्होंने समझा कि इंटरव्यू बाद में भी हो सकता है। मैं उन्हें समझाने की काफी कोशिश करती रही और बताया कि अगर एक बार इंटरव्यू मिस हो गया तो शायद अगली बार इंटरव्यू का मौका ना मिले।
5 साल नहीं हुई थी नीना और विवियन की बातचीत
बकौल नीना गुप्ता, विवियन रिचर्ड्स को यह बात समझ में नहीं आई और वह गुस्से से आगबबूला हो गए। उस घटना के बाद नीना गुप्ता और विवियन में बातचीत बंद हो गई थी। नीना लिखती हैं कि विवियन से 5 साल तक उनकी और बातचीत नहीं हुई थी। बता दें बाद में नीना गुप्ता ने शादी कर ली।