बॉलीवुड अभिनेत्री और सोशल कमेंटेटर स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने महाराष्ट्र के सपा (Samajwadi Party) नेता फहद अहमद (Fahad Ahmad) से 6 जनवरी, 2023 को शादी की थी। हालांकि स्वरा ने अपने रिश्ते को आज (16 फरवरी) सार्वजनिक किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक वीडियो शेयर कर फहद और अपने रिश्ते के शुरू होने से लेकर अब तक की जानकारी दी है। स्वरा और फहद की शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत बहुत की सादे तरीके से हुई है।
महंगी शादी का मजाक उड़ा चुकी हैं स्वरा
‘द वीक’ के ताजा संस्करण (12 फरवरी-19 फरवरी) में लिखे अपने एक लेख में स्वरा भास्कर ने सेलिब्रिटियों की महंगी शादी का मजाक उड़ाया था।
उन्होंने लिखा था, “पिछले दो हफ्तों में हमने इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड की दो मशहूर हस्तियों की शादियां देखीं—क्रिकेटर केएल राहुल ने अभिनेत्री अथिया शेट्टी से शादी की, और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अभिनेत्री कियारा आडवाणी से शादी की।
इंस्टाग्राम को धन्यवाद, मैं न केवल सिड-कियारा की शादी में बजाए गए बैंड को जानता हूं, बल्कि मेहंदीवाले को भी जानता हूं! मुझे यह भी पता है कि कार्यक्रम स्थल पर बाथरूम कैसा था। पश्चिम में हमने निजता के इस तरह के उल्लंघन और पपराज़ी कल्चर के नुकसान को देखा है। हालांकि भारत इसे अभी फेमस होने का तरीका माना जा रहा है।”
लेख में अपनी शादी के सपनों का जिक्र करते हुए स्वरा लिखती हैं, “मुझे इस बात का स्पष्ट अंदाजा था कि मेरी शादी कैसी दिखेगी और क्या होगी, तब भी जब कोई दूल्हा नहीं था, और न ही कोई संभावित दूल्हा नज़र आ रहा था!” यानी स्वरा भी कभी तड़क-भड़क वाली शादी के सपने सजाती थीं लेकिन उन्हें समय रहते ‘सद्बुद्धि’ आ गयी।
इंस्टग्राम वेडिंग के खतरे!
स्वरा लिखती हैं, “क्या आज के युवाओं को यह महसूस करने का मौका भी मिलता है कि शादियां केवल सोशल मीडिया पोस्ट पर अधिक लाइक पाने का अवसर नहीं है बल्कि किसी के साथ अपना जीवन (मृत्यु या तलाक होने तक) बिताने की प्रतिबद्धता है? शादी एक वादा है कि आप किसी को दैनिक जीवन की छोटी-छोटी और सांसारिक वास्तविकताओं और कठिन फैसलों का हिस्सा बनने देंगे।”
पिता से मिली सलाह
मैंने इस फैंटसी, इंस्टाग्राम-योग्य शादी पर होने वाले खर्च का हिसाब लगाने का फैसला किया। फिर अपने पिता को बताया कि, “मैं जिस तरह की शादी करना चाहती हूं, उससे कर्ज और टूटी हुई शादी में पहुंच जाऊंगी।” इस पर स्वरा के पिता ने हंसते हुए कहा, “उम्मीद करता हूं कि तुम अपने से बेहतर समझ वाला साथी चुनोगी।”