अल्फाबेट (Alphabet Inc) और इसकी सहायक कंपनी गूगल (Google) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) एक लक्जरी घर में रहते हैं। 31.17 एकड़ में फैले पिचाई के घर की सुंदरता उसके इंटीरियर तक ही सीमित नहीं है, जिस विशाल खुले स्थान पर घर स्थित है वह दृश्य भी लुभावना है। दरअसल, भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेस एग्जीक्यूटिव का घर कैलिफोर्निया के लॉस अल्टोस स्थित एक पहाड़ी की चोटी पर है।

घर में क्या है खास?

पहाड़ी की चोटी पर स्थित सुंदर पिचाई के घर में इन्फिनिटी पूल है। यह एक विशेष तरह का स्विमिंग पूल होता है, जिसमें पानी पूल की दीवार के एक दम बराबर पर बह रहा होता है। पिचाई ने घर में एक जीमन्यूजियम भी बना रखा है। जीमन्यूजियम के लिए बड़ा सा कमरा होता है, जिसमें व्यायाम के लिए इस्तेमाल होने वाले सामान होते हैं। साथ ही विभिन्न इनडोर गेम खेलने की भी व्यवस्था होती है। घर में शराब के लिए एक विशेष स्थान बनाया गया है, जहां कई तरह के वाइन का स्टॉक है।  

घर में पर्सनल स्पा है। पूरा घर आधुनिक सुविधाओं और सोलर पैनलों से लैस है। बच्चों की देखभाल करने वाली सहायिकाओं के लिए भी घर में अलग जगह तय है। घर की भव्यता से उसके निर्माण पर हुए खर्च का अंदाजा लगाया जा सकता है।

घर का इंटीरियर पत्नी ने किया है डिजाइन

घर के इंटीरियर को सुंदर पिचाई की पत्नी अंजलि पिचाई ने खुद डिजाइन किया है। घर के अंदर की सजावट को अपने मनमुताबिक बनाने के लिए 49 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। फाइनेंसियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सुंदर पिचाई ने यह घर कुछ साल पहले 40 मिलियन डॉलर (तीन अरब 28 करोड़ 83 लाख रुपये से अधिक) में खरीदा था। कुछ वर्षों में इसकी कीमत में काफी वृद्धि हुई है।

ऑफिस का काम खत्म करने के बाद सुंदर पिचाई अपने इसी घर में पत्नी और दो बच्चों के पास लौटते हैं। परिवार के पास जेफ्री नाम का एक पपी भी है। 2015 में गूगल का सीईओ बनने के बाद पिचाई ने अपने बच्चों को से वादा किया था कि वह रोजाना समय पर घर आएंगे। पिचाई शाकाहारी हैं। वह पूरे दिन में थोड़ा समय व्यायाम के लिए निकालने की कोशिश करते हैं। वह क्रिकेट का भी शौक़ीन है।

सुंदर पिचाई की कुल संपत्ति

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुंदर पिचाई की कुल संपत्ति 1310 मिलियन डॉलर से अधिक है। उन्हें दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों में से एक माना जाता है। पिचाई का वेतन साल 2020 से दो मिलियन डॉलर है। भारतीय करेंसी में करीब 16 करोड़ 44 लाख रुपये से अधिक। पिचाई दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले CEO  की सूची में शामिल हैं। कोरोना महामारी और इकनॉमिक डाउनफॉल के बावजूद कंपनी ने 2022 में सीईओ सुंदर पिचाई को 226 मिलियन डॉलर दिया।

गूगल से हजारों लोगों की जा चुकी है नौकरी

जनवरी में गूगल सीईओ की तरफ से लिखे एक लेटर से यह बात सामने आई थी कि कंपनी 12,000 लोगों को काम से निकाल चुकी है।  यह टोटल वर्क फोर्स का करीब 6 प्रतिशत है। सिर्फ गूगल इंडिया ने 400 से अधिक वर्कर्स को नौकरी से निकाल दिया। कंपनी कॉस्ट कटिंग के नाम पर कर्मचारियों को पहले दी जा रही कई सुविधाओं को बंद कर दिया है, इसमें फ्री स्नैक्स तक शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल ने लैपटॉप जैसे पर्सनल इक्विपमेंट का खर्च देना भी बंद कर दिया है।

भारत सरकार ने दिया है पद्म भूषण

पिछले साल भारत सरकार ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया था। अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने सुंदर पिचाई को पद्म भूषण पुरस्कार सौंपा था। पुरस्कार पाने के बाद सुंदर पिचाई ने एक ब्लॉग लिखा बताया था कि भारत उनका एक हिस्सा है जो हमेशा उनके साथ रहता है। उन्होंने लिखा था, “मैं जहां भी जाता हूं, अपने अंदर बसे भारत को साथ ले जाता हूं। इस खूबसूरत सम्मान को छोड़कर, जिसे मैं किसी एक जगह पर सुरक्षित रखूंगा, मुझे बनाने वाले देश की तरफ से ये सम्मान मिलना अविश्वसनीय है।”