COVID-19 flu RSV norovirus Quad-demic 2025: अमेरिका और ब्रिटेन के लोग इन दिनों एक साथ चार वायरस के हमलों का सामना कर रहे हैं। अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं और हालात इस कदर खराब हैं कि बच्चों के वार्ड और इमरजेंसी रूम में जगह कम पड़ रही है। निश्चित रूप से इससे इन दोनों देशों के हेल्थ सिस्टम पर काफी दबाव पड़ रहा है।

इन चार वायरस का नाम कोविड, फ्लू, रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस (RSV) और नोरोवायरस (COVID-19, flu, respiratory syncytial virus and norovirus) है। सर्दियों के मौसम में इस तरह की बीमारियां अक्सर देखने को मिलती हैं लेकिन इस बार इनका प्रकोप ज्यादा दिखाई दे रहा है।

पिछले दिनों ही चीन से इस तरह की खबरें सामने आई कि वहां एक नया वायरस HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) पैर पसार रहा है। इस वायरस के कुछ मामले भारत में भी मिले हैं।

5 की मौत, 1000 से ज्यादा घर राख, हजारों ने छोड़ा घर… कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग के बाद अलर्ट जारी

‘Quad-demic’ दिया गया नाम

फॉर्च्यून पत्रिका के मुताबिक, फ्लू, कोविड, रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस (RSV) और नोरोवायरस संयुक्त राज्य अमेरिका में सर्दियों के मौसम में कहर बरपा रहे हैं। इन चार बीमारियों के एक साथ हमला करने की वजह से इसे ‘Quad-demic’ “क्वाड-डेमिक” कहा जा रहा है। अमेरिका में नेशनल फाउंडेशन फॉर इन्फेक्शियस डिजीज के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. रॉबर्ट हॉपकिंस जूनियर ने फॉर्च्यून को बताया कि अमेरिका में ये सारे वायरस फैल रहे हैं और इनका लोगों पर असर हो रहा है। मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि अगर आपको कोई टीका नहीं लगा है तो आप तो आपको कोविड या फ्लू का टीका (वैक्सीन) लगवाना चाहिए।

RSV एक सामान्य वायरस है जो बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों में सांस का गंभीर इन्फेक्शन पैदा कर सकता है। हाल ही में RSV वायरस के लिए टीके शुरू किए गए हैं।

Maryam Nawaz: पाकिस्तान में पंजाब की CM मरियम नवाज के UAE के राष्ट्रपति से हाथ मिलाने को लेकर क्यों मचा बवाल?

तेजी से फैलता है नोरोवायरस

नोरोवायरस को “पेट का वायरस” भी कहा जाता है। यह वायरस डाइजेशन सिस्टम में समस्या पैदा करता है और इस वजह से उल्टी और दस्त होते हैं। यह काफी तेजी से फैलता है और स्कूलों, अस्पतालों जैसी जगहों पर जहां ज्यादा लोग होतें हैं, वहां इसके फैलने की संभावना ज्यादा होती है।

कमजोर हो गया इम्यून सिस्टम

अमेरिका में चिंता की बात यह है कि वैक्सीनेशन के बावजूद कोरोना फैल रहा है और इसके नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं। इसके पीछे वजह इम्यूनिटी कमजोर होना और छुट्टियों के दिनों में लोगों का एक जगह इकठ्ठा होना और ज्यादा ट्रैवल करना है। इस वजह से अस्पतालों में मरीजों का तांता लगा हुआ है। कुछ ऐसा ही हाल अमेरिका में फ्लू को लेकर है। बच्चे और बुजुर्ग और ऐसे लोग जो शारीरिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें इससे खतरा हो सकता है।

Bangladesh News: शेख हसीना को नहीं किया जाएगा डिपोर्ट, फिलहाल भारत ने लिया यह फैसला

डॉक्टर्स बोले- मास्क जरूर पहनें

यह कहा जा रहा है कि कोरोना के दौरान लॉकडाउन में लंबे वक्त तक घर से काम करने की वजह से अमेरिका के कई लोगों का इम्यून सिस्टम काफी कमजोर हो गया है जिससे उन्हें गंभीर बीमारियां होने का खतरा है। अमेरिका के आठ राज्यों- लुइसियाना, वाशिंगटन, टेनेसी, अलबामा, कैलिफोर्निया, इडाहो, न्यू मैक्सिको और मिसिसिपी में बड़ी संख्या में फ्लू के मामले आ रहे हैं। विस्कॉन्सिन, न्यू जर्सी, कैलिफोर्निया, इलिनोइस और इंडियाना में कर्मचारियों और मरीजों के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है।

अमेरिका में विशेषज्ञ लगातार लोगों से सावधानी बरतने के लिए कह रहे हैं। डॉक्टर्स ने कहा है कि भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क जरूर पहनें क्योंकि आने वाले दिनों में इन बीमारियों से प्रभावित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। इसके अलावा डॉक्टर्स ने साफ-सफाई रखने और बीमार होने पर घर पर ही रहने की भी सलाह दी है।

वैक्सीन से होता है बचाव

न्यूज़ चैनल स्काई न्यूज़ के मुताबिक, ब्रिटेन में भी इन चारों वायरस का कहर है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए डेटा से पता चला है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में हर दिन औसतन 1,861 फ्लू के मरीज अस्पताल में भर्ती थे और इनमें पिछले सप्ताह की तुलना में 70% की बढ़ोतरी हुई थी।

ब्रिटेन के डॉक्टर डेविड लॉयड ने स्काई न्यूज ब्रेकफास्ट को बताया कि यह वक्त इन वायरस के फैलने का है, भले ही आप फिट और स्वस्थ हों लेकिन फिर भी आपको इन बीमारियों से खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि टीके ‘क्वाड-डेमिक’ से आपको बचाते हैं।

पहले शेख हसीना ने छोड़ा देश और अब खालिदा जिया भी लंदन रवाना, जानें क्या है वजह। क्लिक कर पढ़िए खबर।