भारत में बना तोप एक विदेशी मुल्क को पसंद आया है। एक भारतीय प्राइवेट डिफेंस कंपनी को आर्टिलरी गन के लिए 155 मिलियन डॉलर (1,200 करोड़ रुपये से अधिक) एक्सपोर्ट ऑर्डर (Defence Deal) मिला है। कंपनी का नाम कल्याणी स्ट्रेटेजिक सिस्टम्स है।

भारत फोर्ज लिमिटेड की सहायक कंपनी कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स ने घोषणा की है कि उसे अपनी 155mm, 39 कैलिबर ट्रक-माउंटेड आर्टिलरी गन के निर्यात के लिए 155.5 मिलियन डॉलर का ऑर्डर मिला है। भारत फोर्ज के मुताबिक, 155 MM आर्टिलरी गन के एक्सपोर्ड ऑर्डर को अगले को तीन साल की अवधि में पूरा किया जाएगा।

किस देश से मिला है ऑर्डर?

कंपनी ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि आर्टिलरी गन का ऑर्डर किस देश से मिला है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि ऑर्डर मिडिल ईस्ट के किसी देश से मिला है। पुराने घटनाक्रमों के आधार पर यह अंदाजा लगाया गया है कि हथियार सऊदी अरब को बेचा जा रहा है।

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट है कि कल्याणी ग्रुप ने अपने कुछ हथियार जैसे- भारत52, A155 MM, 52 कैलिबर टो हॉवित्जर को ट्रायल के लिए सऊदी अरब भेजा था। साल 2020 में सऊदी सेना की सेना ने उन गनों का परीक्षण किया था। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है। वैसे बता दें भारतीय सेना ने अभी तक भारत फोर्ज से एक भी तोप नहीं खरीदी हैं।

2025 तक पांच बिलियन डॉलर का है लक्ष्य

भारत सरकार ने 2025 तक रक्षा निर्यात का लक्ष्य पांच बिलियन डॉलर (40,792 करोड़ रुपये) रखा है। ऐसे में कल्याण स्ट्रेटेजिक सिस्टम्स को मिले एक्सपोर्ट ऑर्डर को लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

इंडिया टुडे में प्रराशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि भारत ने 2021-22 में रिकॉर्ड 13,000 करोड़ रुपये की डिफेंस आइटम्स और टेक्नोलॉजी का निर्यात किया है। अधिकारियों ने संभावना व्यक्त की है कि 2022-23 में डिफेंस एक्सपोर्ट बढ़कर 17,000 करोड़ रुपये हो जाएगा।

फरवरी में फिलीपींस से हुई थी डील

इस साल फरवरी में भारत ने फिलीपींस के साथ 375 मिलियन डॉलर (3,059 करोड़ रुपये) का एक रक्षा सौदा किया था, जिसके मुताबिक ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल बेचेगी।