मणिपुर हिंसा के बीच, ट्विटर पर बारूदी सुरंगों से जुड़ी तमाम तस्वीरें वायरल हो रही हैं। दावा किया जा रहा है कि ये बारूदी सुरंगें मणिपुर के हेइकोल गांव में एक सशस्त्र समूह द्वारा लगाई गई थीं। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि ये बारूदी सुरंगों की तस्वीरें हाल की नहीं हैं। मणिपुर से भी कोई लेना-देना नहीं है।
क्या हो रहा है वायरल?
ट्विटर यूजर Binalakshmi Nepram, ने वायरल तस्वीर अपने प्रोफ़ाइल पर शेयर की।
इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन भी देखें। अन्य यूजर्स भी यही दावा शेयर कर रहे हैं।
जांच पड़ताल:
हमनें इन तस्वीरों पर एक-एक करके गूगल रिवर्स इमेज सर्च चलाकर अपनी पड़ताल शुरू की। पहली तस्वीर हमें ट्रिब्यून इंडिया की वेबसाइट पर साझा किए गए एक लेख तक ले गई।
फोटो के कैप्शन में लिखा है: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक माइन विस्फोट में सेना के दो जवान घायल हो गए, आधिकारिक सूत्रों ने कहा। (फाइल फोटो)।
यह स्पष्ट रूप से एक फाइल फोटो थी और लेख 29 अक्टूबर, 2020 को अपलोड किया गया था, जिसका मतलब है कि तस्वीर पुरानी है।
सोशल मीडिया पर साझा की जा रही तस्वीर और फाइल फोटो बिल्कुल समान थे।
हमें यह तस्वीर 17 मई, 2019 को अरब न्यूज़ पर अपलोड किए गए एक लेख में भी मिली। तस्वीर के कैप्शन में कहा गया है: यमन में हौथी आतंकवादी वाहन रोधी बारूदी सुरंगें विकसित कर रहे हैं।(एसपीए फोटो)
तस्वीर हमें विकिपीडिया पर भी मिली। चित्र के विवरण में कहा गया है कि यह एक सोवियत TM-46 एंटी-टैंक खदान थी और संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित थी। फ़ाइल की तारीख 1 जनवरी, 1986 को दिखाई गई थी। हालांकि हमने स्रोत लिंक की जांच करने का प्रयास किया, एरर की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पाया।
इसके बाद हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च के जरिए दूसरी तस्वीर को भी चेक किया। हमें दूसरी तस्वीर defenseone.com पर अपलोड मिली। तस्वीर के कैप्शन में कहा गया है: यूएस मरीन कॉर्प्स विस्फोटक तकनीशियन थाईलैंड में 2019 के कोबरा गोल्ड अभ्यास के दौरान खदानों को बिना हिलाए कैसे साफ किया जाए, इसका डेमो देते हुए। यूएस मरीन कॉर्प्स / सीपीएल। जैमिन एम. पॉवेल
13 जुलाई, 2022 को अपलोड किए गए लेख का शीर्षक था: The US Remainsthe Exception on Land Mines
निष्कर्ष: वायरल तस्वीरें मणिपुर के हेइकोल में लगाए गए बारूदी सुरंगों की बताकर शेयर की जा रही हैं, लेकिन ये अमेरिका की हैं और पुरानी हैं। वायरल तस्वीरें हाल की नहीं हैं।