कानून मंत्रालय के कामों में देरी हो रही थी और इसके पीछे वजह यह थी कि मंत्रालय के अफसर तनाव से जूझ रहे थे। इस वजह से मंत्रालय में चिंता का माहौल था।

इस चिंता को देखते हुए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंत्रालय के सचिव राजीव मनी से ऐसे लोगों की खोज करने के लिए कहा जो उनके मंत्रालय में तनाव से जूझ रहे अफसरों को इस हालात से बाहर निकालने के लिए जरूरी सलाह दे सकें।

मंत्रालय में काम करने वाले लोगों की मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय की ओर से कानूनी मामलों के विभाग के लिए हैप्पीनेस पर मोटिवेशनल टॉक का आयोजन किया गया। जिससे इस विभाग के लोग खुश हों।

यह कहा जा रहा है कि इस तरह के मोटिवेशनल टॉक के सत्र मंत्रालय के दो अन्य विभागों- विधायी और न्याय, में काम करने वाले लोगों के लिए भी आयोजित किए जाएंगे।

बार-बार नहीं ले सकते टी ब्रेक

विदेश मंत्रालय ने अपने अफसरों- जिनमें रेगुलर अफसर, आउटसोर्स और अन्य संविदा कर्मचारियों के लिए ऑफिस डेकोरम और ड्रेस कोड से जुड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इन दिशा-निर्देशों के मुताबिक मंत्रालय में काम करने वाले अफसर बार-बार टी ब्रेक नहीं ले सकते।

दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि मंत्रालय में काम करने वाले कई अफसर ऐसे हैं जो बार-बार और लंबे टी ब्रेक लेते हैं और यहां तक कि ऑफिस में काम के घंटों के दौरान भी अन्य लोगों के साथ ऑफिस की बिल्डिंग से बाहर चले जाते हैं और ऐसा करने से बचना चाहिए।

दिशा-निर्देशों में यह भी कहा गया है कि अफसरों और स्टाफ के लोगों को ऑफिस कॉरिडोर और लिफ्ट में गरिमा और शालीनता के साथ व्यवहार करना चाहिए। उन्हें वरिष्ठ अफसरों को सम्मान देना चाहिए और उन्हें आते-जाते वक्त रास्ता देना चाहिए।