वक्फ कानून के विरोध के कारण मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें लोग एक पुलिसकर्मी पर हमला करते दिख रहे हैं।

जांच के दौरान, हमने पाया कि यह वीडियो हाल ही का नहीं बल्कि 2019 का है।

क्या है दावा?

एक्स यूजर द सनातनी एम्परर ने वीडियो शेयर किया है।

अन्य यूजर भी यही वीडियो शेयर कर रहे हैं।

जांच पड़ताल:

हमने वायरल वीडियो से प्राप्त स्क्रीनशॉट पर रिवर्स इमेज सर्च चलाकर जांच शुरू की।

रिवर्स इमेज सर्च के दौरान हमें यह वीडियो ABP ANANDA के यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को पांच साल पहले अपलोड किया गया था और इसका कैप्शन है (अनुवाद): नबद्वीप में लोरी दुर्घटना के चलते पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प।

abplive.com की एक रिपोर्ट में बताया गया है: नदिया के नबद्वीप पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रेत से लदे ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार एक युवक की मौत पर तनाव, सड़क जाम। स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई की।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

निष्कर्ष: पश्चिम बंगाल के नबद्वीप का पुराना वीडियो हाल ही का बताकर शेयर किया जा रहा है। इसे वक्फ कानून के विरोध के बीच मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़ा जा रहा है। वायरल दावा भ्रामक है।