लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया पर ट्रेन के पटरी से उतरने का एक वीडियो मिला। इस पोस्ट में दावा किया गया था, ‘भिवानी स्टेशन पर ट्रेन पटरी से उतरकर खेतों में घुस गई, इस रूट से होकर जयपुर आएंगी ट्रेनें, मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण 8 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गईं।’ 

इस दावे के साथ एक वीडियो भी था। जांच के दौरान हमने पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। साझा किया गया वीडियो पुराना है।

क्या है दावा?

X यूजर FirstBiharJharkhand ने भ्रामक वीडियो साझा किया।

इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन देखें।

https://archive.ph/aHary

अन्य उपयोगकर्ता भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं।

जांच पड़ताल:

हमने वीडियो के कैप्शन पर गूगल कीवर्ड सर्च करके अपनी जांच शुरू की।

कीवर्ड सर्च के जरिए हमें पता चला कि भिवानी स्टेशन पर ट्रेन पटरी से उतर गई थी।

फिर हमने वीडियो से प्राप्त कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च किया। इससे हमें 2022 में X पर एक पोस्ट मिली।

वीडियो 4 सितंबर, 2022 को पोस्ट किया गया था। कैप्शन से पता चलता है कि यह घटना महाराष्ट्र के सोलापुर के पास हुई थी।

हमें YouTube चैनल TV Khabristan पर पोस्ट किया गया एक वीडियो भी मिला।

कैप्शन में लिखा था: सोलापुर के पास मैदान में WAG9 || WAG9 into the field Near Solapur

हमें इस बारे में कुछ खबरें भी मिलीं।

निष्कर्ष: सोलापुर के पास ट्रेन के पटरी से उतरने का पुराना वीडियो राजस्थान के भिवानी में हुई घटना का बताकर शेयर किया जा रहा है। वायरल दावा भ्रामक है।