‘लाइटहाउस जर्नलिज्म’ को एक वीडियो मिला, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में लोग भारतीय ध्वज के साथ सड़कों पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। दावा किया गया कि यह वीडियो नेपाल का है।

जांच के दौरान, हमें पता चला कि वायरल वीडियो भारत में हुई ‘तिरंगा यात्रा’ का है। वायरल दावा भ्रामक है।

क्या है दावा?

इंस्टाग्राम यूज़र ‘सुनील राठौर’ ने यह वायरल रील भ्रामक दावे के साथ शेयर की।

अन्य यूज़र भी इसी तरह के दावे के साथ वही वीडियो शेयर कर रहे हैं।

जांच पड़ताल:

हमने वीडियो से प्राप्त कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च करके जांच शुरू की।

हमें पता चला कि यह वीडियो इस साल अगस्त में भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया था।

वीडियो को फेसबुक पर भी शेयर किया गया था, जिसका क्रेडिट ‘एसकेएम इनसाइट’ को दिया गया था, और कैप्शन में सिक्किम को हैशटैग में शामिल किया गया था।

हमें ‘एसकेएम इनसाइट’ नाम के एक फेसबुक पेज पर रील मिली।

वीडियो 12 अगस्त को अपलोड किया गया था।

हमें सिक्किम के मुख्यमंत्री ‘प्रेम सिंह तमांग-गोले’ द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों के साथ एक पोस्ट भी मिली।

ये तस्वीरें ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की थीं।

हमें उसी पेज पर पोस्ट की गई तस्वीरें भी मिलीं।

निष्कर्ष: सिक्किम में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का एक पुराना वीडियो नेपाल का बताकर शेयर किया जा रहा है। वायरल दावा भ्रामक है।