लाइटहाउस जर्नलिज्म को एक वीडियो मिला जो कई प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा था कि बजरंग दल के सदस्यों द्वारा मस्जिद में आग लगाई गई।

जांच के दौरान, हमने पाया कि वायरल हो रहा दावा झूठा है। वीडियो में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक मैरिज हॉल में आग लगी दिखाई गई है।

क्या है दावा?

इंस्टाग्राम यूजर x___bipin___07 ने अपने प्रोफाइल पर गलत दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।

अन्य यूजर भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं।

जांच पड़ताल:

हमने वीडियो से प्राप्त कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च चलाकर जांच शुरू की। हमने वीडियो से टेक्स्ट वाला हिस्सा काट दिया।

इससे हमें तीन हफ़्ते पहले YouTube पर पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला। यूजर ने लिखा था कि गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन में भीषण आग लग गई।

हमें तीन हफ़्ते पहले पोस्ट किए गए कुछ ऐसे ही वीडियो मिले।

हमें यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट रियल गाजियाबाद और अपना गाजियाबाद पर भी मिला।

हमें आग के बारे में कुछ रिपोर्ट भी मिलीं।

इन रिपोर्ट में बताया गया है: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गुरुवार दोपहर एक मैरिज हॉल में भीषण आग लग गई। मैरिज हॉल शहर के राजनगर एक्सटेंशन में स्थित है। सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। वरिष्ठ अधिकारी भी उस जगह पर पहुंच गए हैं जहां आग लगी थी। फिलहाल आग बुझाने का काम चल रहा है।

निष्कर्ष: गाजियाबाद के एक मैरिज हॉल में लगी भीषण आग का पुराना वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि बजरंग दल के लोगों ने मस्जिद में आग लगा दी। दावा गलत है।