भारत-पाकिस्तान संघर्ष और ऑपरेशन सिंदूर के बाद, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर कई तस्वीरें व्यापक रूप से शेयर की जा रही हैं। इनमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी की सेना के द्वारा भारतीय विमानों को नुकसान पहुंचाया गया है। सोशल मीडिया यूज़र्स ने अंतिम संस्कार की एक तस्वीर शेयर की और दावा किया कि यह राफेल पायलट के अंतिम संस्कार की है।

जांच के दौरान हमने पाया कि यह तस्वीर पुरानी है और इसका हालिया सैन्य संघर्ष से कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही भारतीय वायुसेना ने कहा था कि हमारे पायलट वापस घर लौट आए हैं।

क्या है दावा?

X यूज़र Ch Naveed ने झूठे दावे के साथ तस्वीर शेयर की।

अन्य यूज़र्स भी इसी दावे के साथ तस्वीर शेयर कर रहे हैं।

जांच पड़ताल:

हमने इमेज पर रिवर्स इमेज सर्च चलाया।

हमें ये इमेज स्टॉक इमेज वेबसाइट, Alamy पर मिली।

कैप्शन में कहा गया: बोडेली के पास बमरोली गांव में पंद्रह स्कूली लड़कियों के सामूहिक अंतिम संस्कार में लोग शामिल हुए। बुधवार की सुबह गुजरात के बामरोली में एक बस नहर में लगभग 50 फीट (15 मीटर) नीचे गिर गई, जिसमें परीक्षा देने जा रहे कम से कम 41 स्कूली बच्चों और तीन अन्य की मौत हो गई। (एपी फोटो/अजीत सोलंकी)

यह दुर्घटना 2008 में हुई थी, जिसमें लगभग 44 बच्चे मारे गए थे।

हमें cnn.com पर भी इसी कैप्शन के साथ यह तस्वीर मिली।

हाल ही में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, एयर मार्शल ए.के. भारती ने पुष्टि की कि सभी भारतीय पायलट सुरक्षित वापस आ गए हैं।

निष्कर्ष: गुजरात के बामरोली में 15 स्कूली लड़कियों के अंतिम संस्कार की 2008 की तस्वीर को भारतीय पायलट के अंतिम संस्कार के दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वायरल दावा झूठा है।