लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा एक वीडियो मिला। इस वीडियो में महाराष्ट्र के अमरावती से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली नेता नवनीत राणा रोती हुई दिखाई दे रही हैं। दावा किया जा रहा है कि अपने निर्वाचन क्षेत्र से हार का सामना करने के बाद वह रोती हुई दिखाई दे रही हैं। 

जांच के दौरान हमने पाया कि यह वीडियो पुराना है। इस वीडियो का 2024 के आम चुनाव के नतीजों से कोई संबंध नहीं है।

क्या है दावा?

X यूजर Nehr_who? ने वीडियो अपने प्रोफ़ाइल पर पोस्ट किया.

इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन देखें।

https://ghostarchive.org/archive/1K9p2

अन्य उपयोगकर्ता भी इस वीडियो को हालिया बताकर शेयर कर रहे हैं।

जांच पड़ताल:

हमने वीडियो से प्राप्त कीफ्रेम से रिवर्स इमेज सर्च करके जांच शुरू की। रिवर्स इमेज सर्च से हमें नवभारत टाइम्स की एक खबर मिली।

रिपोर्ट में बताया गया है कि जेल से छूटने के बाद रवि राणा सीधे अपनी पत्नी नवनीत राणा से मिलने गए। घटना मई 2022 की है। हमें इस बारे में एक वीडियो भी मिला।

हमें यह वीडियो दो साल पहले CNN-News18 के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया हुआ मिला।

विवरण में लिखा था: अस्पताल में पति से मिलने के बाद सांसद नवनीत रो पड़ीं।

हमें इस बारे में ANI का एक ट्वीट भी मिला।

निष्कर्ष: महाराष्ट्र के अमरावती से हारने वाली पूर्व सांसद नवनीत राणा के रोने का वायरल वीडियो दो साल पुराना है। वायरल दावा भ्रामक है।