दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर को अपने नियंत्रण में ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी को 44 बिलियन डॉलर में खरीद डील पूरी कर ली है। उन्होंने 28 अक्टूबर, 2022 को ट्वीट किया- The bird is freed (पंछी आजाद है)। इसे डील पूरी होने का संकेत माना गया। इसके बाद ही खबर आई कि मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल सहित कुछ बड़े अधिकारियों को ट्विटर से बाहर कर दिया। कहा जा रहा है कि मस्क खुद ट्विटर के सीईओ बन सकते हैं। आइए जानते हैं, एलन मस्क से जुड़े कुछ रोचक तथ्य:
मस्क पास है जेम्स बॉन्ड की कार
साल 2013 में मस्क ने लोटस एस्प्रिट कार करीब 1 मिलियन डॉलर में खरीदा था। 1976 वर्सन के लोटस एस्प्रिट को इतने महंगे में उन्होंने इसलिए खरीदा था क्योंकि उसे फिल्म “द स्पाई हू लव्ड मी” में जेम्स बॉन्ड के लिए एक अंडरवाटर कार की तरह तैयार किया गया था। मस्क ने बाद में स्वीकार किया कि उन्होंने अपने टेस्ला साइबरट्रक को डिजाइन करते समय प्रेरणा के लिए कार का इस्तेमाल किया।
आयरन मैन की प्रेरणा हैं मस्क
फिल्म ‘आयरन मैन’ में टोनी स्टार्क के रूप में अपनी भूमिका की तैयारी के दौरान रॉबर्ट डाउनी जूनियर एलन मस्क से मिले थे। उन्हें अपने रोल के लिए मस्क की सलाह चाहिए थी। बताते हैं कि टोनी स्टार्क के कैरेक्टर को रोमाचंक बनाने में मस्क के टिप्स का बड़ा योगदान है।
कई फिल्मों के काम कर चुके हैं मस्क
एलन मस्क का IMDb पेज है। वह एक्टर और प्रोड्यूसर हैं। उनका पहला कैमियो 2010 में आयी फिल्म “आयरन मैन 2” में था। वह चर्चित शो ‘द बिग बैंग थ्योरी’ के सीजन नौ के एपिसोड नौ में भी नजर आ चुके हैं। द सिम्पसंस, साउथ पार्क, और रिक एंड मोर्टी में एलन मस्क का कार्टून संस्करण भी बनाया गया है।
ट्विटर खरीदने के बाद Elon Musk ने पराग अग्रवाल को किया टर्मिनेट:
मस्क नहीं हैं टेस्ला के फाउंडर
एलन मस्क को अक्सर टेस्ला का संस्थापक बता दिया जाता है। यह तथ्य गलत है। टेस्ला भले ही मस्क का सबसे सफल उद्यम हो, लेकिन कंपनी के फाउंडर मस्क नहीं है। टेस्ला की स्थापना साल 2003 में मार्टिन एबरहार्ड और मार्क टारपेनिंग ने की थी। एक साल बाद मस्क कंपनी से जुड़े। मस्क ने 2004 में टेस्ला के वेंचर फंडिंग के पहले दौर में 6.35 मिलियन डॉलर का निवेश किया। वह अब कंपनी के सीईओ हैं।