दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को अपने नियंत्रण में ले लिया है। डील पूरी होने के साथ ही उन्होंने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल सहित दो अन्य अधिकारियों को कंपनी से बाहर कर दिया है। भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक पराग ने नवंबर 2021 में ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी की जगह ली थी यानी सीईओ का पद संभाला था।
CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तब 2023 के अंत तक ट्विटर का रेवेन्यू दोगुना करने और डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या को 315 मिलियन पहुंचाने का लक्ष्य मिला था। तब यह पहला मौका था, जब ट्विटर ने रेवेन्यू और एक्टिव यूजर को लेकर कोई दीर्घकालिक लक्ष्य तय किया था।
ट्विटर ने अपनी में रिपोर्ट में बताया था कि साल 2020 की चौथी तिमाही में उसके पास 192 मिलियन डेली एक्टिव यूजर थे। जहां तक कमाई की बात है, 2020 में ट्विटर का वार्षिक रेवेन्यू 3.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर था, जिसे 2023 तक पराग को 7.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर करना था।
कितना पूरा हुआ टारगेट
अब चुकी पराग अग्रवाल की ट्विटर से विदाई हो चुकी है, ऐसे में सवाल उठता है कि वह टारगेट को कितना पूरा कर चुके हैं। इस वर्ष की दूसरी तिमाही में आयी ट्विटर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर डेली एक्टिव यूजर की संख्या 237.8 मिलियन पहुंच गई थी। एक साल पहले की तुलना में यह 16.6% की उछाल है।
जहां तक रेवेन्यू का मामला है, इस वर्ष की दूसरी तिमाही में ट्विटर ने 1.18 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की थी। पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही से तुलना करें तो कमाई में 1 प्रतिशत की गिरावट आयी है। हालांकि पराग अगर इस रफ्तार से भी बढ़ते, तब भी 2023 की आखिरी तिमाही तक टारगेट पूरा कर लेते।
Twitter से निकाले गए पराग अग्रवाल, जानें कितनी रकम मिलेगी
बावजूद इसके ट्विटर बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की कटौती की योजना बना चुका है। वाशिंगटन पोस्ट ने पिछले हफ्ते बताया था कि कंपनी ने 2023 तक पेरोल में 800 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमी करने का एक कथित लक्ष्य रखा है।