लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया पर वायरल रहा एक वीडियो मिला। वीडियो में साड़ी पहनी एक महिला तलवारबाजी का कौशल दिखाते नजर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही महिला, राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी हैं। जांच में पता चला कि वीडियो में दिख रही महिला निकिताबा राठौड़ है, दिया कुमारी नहीं।
क्या वायरल हो रहा है?
ट्विटर यूजर किरण प्रसाद ने वायरल वीडियो को अपने प्रोफाइल पर शेयर करते हुए बताया कि वीडियो में दिख रही महिला राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी हैं।
कई और सोशल मीडिया यूजर्स भी इसी दावे के साथ वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
कैसे हुई पड़ताल?
हमने शेयर किये जा रहे वीडियो के कमेंट सेक्शन पर आए कमेंट्स पढ़कर अपनी जांच की शुरुआत की। हमें एक कमेंट मिला, जिसमें कहा गया था कि वीडियो में महिला राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी नहीं हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा था कि वीडियो एक इंस्टाग्राम यूजर ‘निकिताबा राठौड़’ का है।
हमने निकितबा राठोड का इंस्टाग्राम अकाउंट चेक किया और हमें उसपर वायरल हो रहा वीडियो मिला।
हमें उनका यूट्यूब चैनल भी मिला, जिसमें बताया गया था कि वह तलवारबाजी की ट्रेनिंग देती हैं।
जांच के अगले चरण में हम कॉल पर निकिताबा राठौड़ से जुड़े। उन्होंने हमें बताया कि यह वीडियो हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर आयोजित एक रैली के दौरान की है। अहमदाबाद की रहने वाली निकिताबा पिछले पांच साल से तलवारबाजी कर रही हैं।
निष्कर्ष: अहमदाबाद की तलवारबाज निकिताबा राठौड़ का वीडियो राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी का बताकर वायरल किया जा रहा है। वायरल दावा फर्जी है।