लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा एक वीडियो मिला। वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा था कि इसमें एक महिला को दिखाया गया है जिसे उसके ससुराल वालों ने दहेज संबंधी कारणों से मार डाला था।
जांच के दौरान, हमने पाया कि यह वीडियो एक टीवी सीरियल की शूटिंग का है और इसका दहेज हत्या से कोई संबंध नहीं है।
क्या है दावा?
इंस्टाग्राम यूजर vlogs_adalhat_mirzapur_up_63 ने इस वीडियो को भ्रामक दावे के साथ साझा किया है।
अन्य यूजर्स भी इसी तरह के दावे के साथ यही वीडियो साझा कर रहे हैं।
जाँच पड़ताल:
हमने वायरल वीडियो से प्राप्त कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च करके जांच शुरू की।
इससे हमें दो साल पहले YouTube पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला:
वीडियो पर ‘शूटिंग’ लिखा हुआ था।
हमें ‘infocast.co.in’ नामक वेबसाइट पर वीडियो का एक स्क्रीनशॉट मिला। इससे पता चला कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति अभिनेता सहीम खान था।
इसके बाद हमने सहीम खान की इंस्टाग्राम प्रोफाइल चेक की और 8 नवंबर, 2022 को ‘शूटिंग टाइम’ कैप्शन के साथ प्रोफाइल पर वायरल वीडियो अपलोड किया हुआ मिला।
निष्कर्ष: एक टेलीविजन सीरियल की शूटिंग का पुराना वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि इसमें दहेज की वजह से मौत हुई है। वायरल दावा भ्रामक है।