अंकिता देशकर

लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया वायरल हो रहा एक वीडियो मिला। वीडियो एक दान पेटी की है। दावा किया जा रहा है कि दान पेटी अयोध्या के राम मंदिर की है, जो हाल ही में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पैसों से भरा हुआ है। जांच करने पर पता चला कि वीडियो राम मंदिर का नहीं बल्कि राजस्थान के श्री सांवरिया सेठ मंदिर का है।

क्या वायरल हो रहा है?

ट्विटर यूजर मनीषा ने वायरल वीडियो को अपनी प्रोफाइल पर शेयर किया है।

अन्य यूजर्स भी वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं।

कैसे हुई पड़ताल?

हमने InVid टूल में वीडियो अपलोड किया, जिससे कुछ कीफ्रेम मिले। गूगल रिवर्स इमेज सर्च में कीफ्रेड डालकर सर्च करने पर हमें पेज मिले। एक इंस्टाग्राम पेज ‘udapurvlogz’ पर वीडियो को शेयर किया गया था और कैप्शन में बताया गया था कि वीडियो ‘श्री सांवलिया सेठ’ का है।

वीडियो का क्रेडिट मंदिर के मुख्य पुजारी के पेज को दिया गया था। वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि दान पेटी से 12 करोड़ 69 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई है। वीडियो 16 जनवरी को अपलोड किया गया था।

अधिक जानकारी के लिए हमने मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नंद किशोर टेलर से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि की कि वीडियो राजस्थान के श्री सांवरिया सेठ मंदिर का है और वीडियो इसी साल 10 जनवरी का है, जब दान पेटी खोली गई थी।

निष्कर्ष: पैसों से भरी दान पेटी का वीडियो अयोध्या के राम मंदिर का नहीं, बल्कि राजस्थान के श्री सांवरिया सेठ मंदिर का है। वायरल दावा फर्जी है।