लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो मिला जिसे काफी तेजी से साझा किया जा रहा है। इस वीडियो में भारी भीड़ देखी जा सकती है और वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि यह भीड़ अरावली की पहाड़ियों में हो रहे खनन के विरोध और उसके संरक्षण के लिए एकजुट हुई है।

जांच के दौरान हमने पाया कि यह वीडियो पुराना है और राजस्थान में आयोजित एक कुश्ती प्रतियोगिता (दंगल) के दौरान उमड़ी भीड़ का है। वायरल हो रहा दावा भ्रामक है।

क्या है दावा?

इंस्टाग्राम यूजर ‘Political Voice’ ने अपने प्रोफाइल पर यह वायरल वीडियो साझा किया।

अन्य उपयोगकर्ता भी इसी तरह के दावों के साथ विभिन्न सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर यही वीडियो साझा कर रहे हैं।

जांच पड़ताल:

हमने वीडियो से प्राप्त की-फ्रेम्स (key-frames) पर ‘रिवर्स इमेज सर्च’ चलाकर अपनी जांच शुरू की। इससे हमें 31 अगस्त को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला।

वीडियो के कैप्शन में बताया गया था कि यह वीडियो राजस्थान के सबसे बड़े कुश्ती दंगल का है और इसमें लोकेशन ‘करीरी खानपुर, महवा’ टैग की गई थी।

इसके बाद हमने कैप्शन के आधार पर ‘कीवर्ड सर्च’ किया। हमें bhaskar.com पर इसी के बारे में एक समाचार रिपोर्ट मिली।

लगभग चार महीने पहले अपलोड की गई इस रिपोर्ट में कहा गया था: “करीरी गांव में भैरू बाबा के लक्खी मेले के अवसर पर आज, 30 अगस्त को एक भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा। यह दंगल दोपहर 1 बजे शुरू होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के दंगल केसरी पहलवान हिस्सा लेंगे।”

गूगल कीवर्ड सर्च के जरिए हमें इस कुश्ती प्रतियोगिता के कई अन्य सोशल मीडिया पोस्ट भी मिले।

हमें Rajasthan TV News द्वारा तीन महीने पहले स्ट्रीम किया गया एक लाइव वीडियो भी मिला। इसकी लोकेशन वायरल वीडियो में दिख रही लोकेशन के बिल्कुल समान थी, जिसे अरावली खनन के विरोध का बताकर शेयर किया जा रहा है।

हमें JAGAT TAK NEWS पर तीन महीने पहले अपलोड किया गया एक और वीडियो मिला।

इस वीडियो रिपोर्ट में भी हमें वैसी ही दृश्य (key-frames) मिले जो वायरल रील में देखे जा सकते हैं।

निष्कर्ष: निष्कर्ष: अगस्त महीने में राजस्थान में हुई कुश्ती प्रतियोगिता के वीडियो को अरावली की पहाड़ियों को खनन से बचाने के हालिया विरोध प्रदर्शन का बताकर भ्रामक दावों के साथ साझा किया जा रहा है। यह वीडियो पुराना है और इसका इस दावे से कोई संबंध नहीं है।