लाइटहाउस जर्नलिज्म को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की सैन्य वर्दी पहने दो तस्वीरें वायरल होती मिलीं। तस्वीरों के साथ दावा किया गया कि बाइडन ने शीर्ष सैन्य नेतृत्व के साथ बैठक की है। जांच करने पर पता चला कि वायरल तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल का इस्तेमाल कर तैयार किया गया है।
क्या वायरल हो रहा है?
ट्विटर (अब एक्स) यूजर @Aqssss ने वायरल तस्वीर को अपनी प्रोफाइल पर शेयर किया है।
अन्य यूजर्स भी ऐसी ही तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
कैसे हुई पड़ताल?
हमने अपनी जांच की शुरुआत वायरल तस्वीरों पर रिवर्स इमेज सर्च करके की। हमें ऐसा कोई विश्वसनीय स्रोत नहीं मिला जिसने वायरल तस्वीरों को शेयर किया हो। फिर हमने तस्वीर को ज़ूम करके देखा, इससे पता चला कि ‘अन्य सैन्य अधिकारियों’ का चेहरा धूंधला है, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की उंगलियां आपस में उलझी हुई हैं’, ‘फोन और अन्य उपकरणों की छवि भी धुंधली हैं’ आदि।
इससे संकेत मिलता है कि तस्वीरों को AI टूल की मदद से जनरेट किया गया होगा। फिर हमने वायरल तस्वीरों को AI डिटेक्टर में डाला। हाइव मॉडरेशन से पता चला कि तस्वीरों को एआई के की मदद से बनाया गया है। हमने इन तस्वीरो की Maybe’s AI Art detector के जरिये भी जांच की।
इससे यह स्पष्ट हो गया कि तस्वीरें AI द्वारा तैयार की गई थीं। एक्स पर कई पोस्ट और कम्युनिटी नोट्स के माध्यम से जोड़े गए संदर्भ के माध्यम से हमें पता चला कि तस्वीरों को ट्विटर यूजर ल्यूक ने बनाई थी।
निष्कर्ष: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की सैन्य पोशाक में वायरल तस्वीरें एआई टूल का उपयोग करके तैयार की गई हैं। वायरल तस्वीरें असली नहीं हैं।