पिछले हफ्ते आयोजित दुबई एयर शो में ‘तेजस’ फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। 21 नवंबर को हुए इस हादसे में पायलट विंग कमांडर नमांश सियाल की जान चली गई थी।

इस घटना के बाद, एयर शो का बताकर एक और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसमें यूजर्स ने दावा किया कि भारतीय वायु सेना ने आसमान को तिरंगे (भारतीय ध्वज के रंगों) से भर दिया।

जांच के दौरान हमने पाया कि यह वीडियो दुबई एयर शो का नहीं था, बल्कि इटली का एक पुराना वीडियो था। इसलिए वायरल दावा भ्रामक है।

क्या है दावा?

एक्स (X) यूजर वंशिका ने अपने प्रोफाइल पर भ्रामक दावे के साथ वीडियो शेयर किया।

अन्य यूजर्स भी इसी तरह के दावे के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं।

जांच पड़ताल:

हमने वीडियो से प्राप्त कीफ्रेम्स (keyframes) पर रिवर्स इमेज सर्च चलाकर जांच शुरू की।

हमें 2024 में फेसबुक पर पोस्ट किया गया ऐसा ही वीडियो मिला, जिसमें सुझाव दिया गया था कि यह वीडियो इटली में एक एयर शो के दौरान का हो सकता है।

हमें जून 2025 में एक्स (X) पर पोस्ट किया गया वही वीडियो मिला।

हमें यूट्यूब पर एयर शो का वीडियो मिला।

हमें इंस्टाग्राम पर ‘jesolotourism‘ का वेरिफाइड हैंडल मिला।

हमें उस पेज पर एयर शो की एक रील मिली, जिसमें वीडियो के समान दृश्य दिखाई दे रहे थे।

हमें वेबसाइट पर एयर शो का शेड्यूल भी मिला।

निष्कर्ष: दुबई एयर शो में भारतीय वायु सेना का प्रदर्शन दिखाने का दावा करने वाला वायरल वीडियो वास्तव में इटली के जेसोलो (Jesolo) एयर शो का है और पुराना है। वायरल दावा भ्रामक है।